/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। कैंट इलाके के ठिरिया निजावत खां में रोटी लेने गई 11 साल की बच्ची से होटल संचालक ने छेड़छाड़ की। बच्ची के पिता ने जाकर शिकायत की तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी होटल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कैंट इलाके का मामला, भमोरा क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी
यह घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है। भमोरा थाना क्षेत्र के सिरोही गांव निवासी अनीस खान पुत्र हनीफ खान
कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में होटल चलाता है। रविवार दोपहर वहीं पड़ोस में रहने वाली 11 साल की बच्ची अपने भाई के साथ अनीस के होटल से रोटी लेने गई थी। आरोप है कि होटल संचालक अनीस ने बच्ची को बुनी नियत से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और दोनों भाई-बहन दौड़कर घर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें-कैंट में सीमेंट के ट्रक में हेल्पर की लाश मिली, पुलिस छानबीन में जुटी
कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की
बच्ची ने घर जाकर घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया। इस पर पिता शिकायत करने गए तो होटल मालिक अनीस ने अपनी गलती मानने के बजाय गाली गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद बच्ची के पिता ने कैंट थाने जाकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।