/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली में कैंट इलाके में लाल फाटक के पास सोमवार 10 मार्च को सीमेंट के ट्रक में हेल्पर की लाश मिली। ट्रक मालिक की सूचना पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रात को ट्रक के अंदर सोया था हेल्पर राजू
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्टर नीरज शर्मा के ट्रकों में सीमेंट की ढुलाई होती है। उनके ट्रक पर सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सिठौरा निवासी बंटी चालक है, और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव चिटौली का रहने वाला 50 वर्षीय सोनू उर्फ राजू हेल्पर था। राजू ट्रक में सीमेंट लादने का भी काम करता था। ट्रांसपोर्टर नीरज ने बताया कि रविवार रात चालक बंटी लाल फाटक के पास ट्रक खड़ा करके अपने घर चला गया। जबकि हेल्पर राजू रात को ट्रक में सोया था।
इसे भी पढ़ें-युवा हिंदू वाहिनी ने तैयार की एक साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा
लाल फाटक के पास खड़ा था ट्रक, मालिक के पहुंचने पर हुई जानकारी
सोमवार सुबह करीब 11 बजे ट्रांसपोर्टर नीरज शर्मा ट्रक देखने पहुंचे तो उसमें हेल्पर राजू मृत पड़ा था। उनके बताने पर वहां आसपास मौजूद कई लोग एकत्र हो गए। इसकी सूचना देने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान राजू की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, जिससे विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे बरेली मोहित शर्मा
अधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका
ट्रक मालिक नीरज शर्मा ने बताया कि हेल्पर राजू के परिवार में दूसरा कोई नहीं है। इससे वह शराब अधिक पीने लगा था। कुछ दिन पहले शराब पीने से उसकी हालत बिगड़ी थी, तब इलाज कराने पर उसे तीन दिन बाद होश आया था। आशंका है कि रविवार रात उसने अधिक शराब पी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-रंग भरी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उड़े अबीर गुलाल, निकली शोभायात्रा
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कैंट इलाके में लाल फाटक के पास ट्रक में एक युवक की लाश मिली है, जिसका पोस्टमार्टम करा दिया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत का पता चल सकेगा। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।