/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/HxIERwsfsAC8XY06HDFS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बबूल से उतरे तो खजूर पर लटके। यह पुरानी कहावत पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में एक बाघ के साथ चरितार्थ हुई। ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए सांड़ को इलाज के लिए गोशाला भिजवाया गया। मगर वहां भी उसकी जान नहीं बच सकी।
रात में गोशााला के अंधर घुसे बाघ ने घायल सांड़ को अपना निवाला बना लिया। आहट सुनकर जागे चौकीदार ने शोर मचाया तो बाघ मृत सांड़ को 10 मीटर दूर तक घसीटकर ले गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मियों ने मौका मुआयना किया।
यह भी पढ़ें-पशु-पक्षियों के नाम से बुलाते हैं थाना इंचार्ज, होमगार्डों ने किया विरोध प्रदर्शन
पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र का मामला, ट्रेन की टक्कर से घायल हुआ था सांड़
पीलीभीत जिले में पूरनपुर-मैलानी रेलखंड पर सोमवार रात जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर दो गोवंश की मौत हो गई थी। उसी ट्रेन की चपेट में आकर एक सांड़ घायल हो गया था। हादसे के बाद सांड़ को इलाज के लिए गढ़ाकलां गांव स्थित गोशाला भिजवा दिया गया। बताते हैं कि मंगलवार रात घायल सांड़ गोशाला में करीब ढाई फीट ऊंचे चबूतरे पर टिनशेड के नीचे बैठा था। गोशाला के चारों ओर तार फेंसिंग है।
यह भी पढ़ें-अब बदले रूट से नहीं चलेंगी लखनऊ मंडल की ये ट्रेनें
तीन मीटर चौड़ी खाई लांघकर गोशाला में घुसा बाघ, सांड़ को 10 मीटर तक घसीट ले गया
ग्रामीणों के अनुसार गोशाला के चारों ओर तार फेंसिंग के अलावा करीब तीन मीटर चौड़ी और दो मीटर गहरी खाई है। रात में बाघ तारों खाई आर तार लांघकर गोशाला में घुस गया और घायल सांड़ पर हमला कर दिया। आहट सुनकर गोशाला में सो रहे चौकीदार की नींद खुल गई। उनके शोर मचाने पर बाघ ने सांड़ को चबूतरे से नीचे खींच लिया और करीब दस मीटर दूर तक खचेड़कर ले गया और अपना निबाला बना लिया। चौकीदार की सूचना पर बुधवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद लौट गई।