/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/BYTpOl8RAdSwyYU2gGI7.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के बन्नूवालनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ पीलीभीत में तैनात दरोगा ने परिवारवालों के साथ मिलकर मारपीट की। मामले की सूचना पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। इसके बाद अतिक्रमण हट सका।
वीर सावरकर नगर स्थित बन्नूवालनगर फेस दो में सड़क निर्माण का कार्य होना है। निर्माण कार्य में अतिक्रमण बाधा बन रहा है। शनिवार सुबह जेई वीर प्रताप पटेल टीम के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। इस दौरान घरों के बाहर निकले रैंप तोड़े जाने थे। bareilly nagar nigam टीम ने जैसे ही दरोगा के घर के बाहर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो वह टीम से भिड़ गया।
परिवार के साथ जेसीबी के आगे खड़ा हुआ दरोगा
जब टीम ने रैंप तोड़ने शुरू किए तो पीलीभीत में तैनात सीआईडी का उपनिरीक्षक, उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध करते हुए जेसीबी को रोक लिया। कर्मचारियों और जेई के साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज और मारपीट की। सूचना पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस बुलाकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी, इस पर वह शांत हो गया, इसके बाद नगर आयुक्त ने खुद खड़े होकर अतिक्रमण हटवाया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि दरोगा और उसके परिजन अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर जाकर उनका अतिक्रमण हटवा दिया गया है।