Advertisment

चौकी इंचार्ज पर फायर करके भागा बदमाश, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा

रात्रि चेकिंग के दौरान हजियापुर के बदमाश फहीम ने मॉडल टाउन और कांकरटोला चौकी इंचार्ज पर फायर झोंक दिया। उसे बाइक पर भागते देख पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की।

author-image
Sanjay Shrivastav
shooting him in the leg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। रात्रि चेकिंग के दौरान हजियापुर के बदमाश फहीम ने मॉडल टाउन और कांकरटोला चौकी इंचार्ज पर फायर झोंक दिया। उसे बाइक पर भागते देख पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से फहीम वहीं गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बरेली के बारादरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के निर्देश पर मंगलवार रात मॉडल टाउन चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह और कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकना चाहा। तभी उसने चौकी इंचार्ज के ऊपर फायर झोंक दिया और बाइक तेजी से दौड़ा दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा। फौरन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

इसे भी पढ़ें-बारादरी थाने में लगा हेल्थ कैंप, 75 पुलिस कर्मियों का फ्री चेकअप

बदमाश फहीम के खिलाफ दर्ज हैं सात मुकदमे

पकड़ा जाने वाला बदमाश फहीम पुत्र रफीक उर्फ महकू निवासी हजियापुर चुंगी थाना बारादरी है। उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल, एक टेबलेट और तमंचा बरामद हुआ। आरोपी फहीम के खिलाफ कोतवाली में चार, थाना इज्जतनगर में दो और बारादरी में एक मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद घायल फहीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

मीरगंज के ज्ञानेंद्र का निकला बरामद टेबलेट

बदमाश फहीम के पास जो टेबलेट बरामद हुआ वह मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ननपुरा के रहने वाले ज्ञानेंद्र का निकला, जो 15 मार्च को बरेली शहर में स्थित जीवनधारा अस्पताल के सामने खड़ी कार के अंदर से चोरी हुआ था। ज्ञानेंद्र अस्पताल में विजिट करने आए थे। उनकी ओर से थाना बारादरी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Advertisment
Advertisment