Advertisment

भतीजा ही निकला कातिल, डेढ़ करोड़ की दुकानों का सौदा करने पर रची हत्या की साजिश

सिकलापुर के कारपेंटर दयाशंकर की हत्या के मामले में बही निकला जिसका शक था। दयाशंकर का कातिल उनका सगा भतीजा ही निकला। दरअसल दयाशंकर अपनी तीन दुकानें बेचने की तैयारी में थे।

author-image
Sanjay Shrivastav
murderer

प्रेस कांफ्रेंस में सिकलापुर में हुई हत्या की घटना का खुलासा करते एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। सिकलापुर के कारपेंटर दयाशंकर की हत्या के मामले में बही निकला जिसका शक था। दयाशंकर का कातिल उनका सगा भतीजा ही निकला। दरअसल दयाशंकर अपनी तीन दुकानें बेचने की तैयारी में थे। उन्होंने एक बार 30 हजार रुपये बयाना भी ले लिया था, जिसे भतीजे रितिक ने वापस करा दिया था, लेकिन दयाशंकर फिर भी दुकानें बेचने की कोशिश में लगे थे।

कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात हुई थी वारदात

कोतवाली में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी रितिक ने बताया कि उसके चाचा दयाशंकर की शादी नहीं हुई थी। वह खाने-पीने के शौकीन थे, जिसकी वजह से वह तीनों दुकानें बेचना चाहते थे। उन्होंने एक बार 30 हजार रुपये बयाना भी ले लिया था। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने बयाना वापस करा दिया था। मगर कुछ दिन बाद वह दोबारा दुकानों को बेचने के लिए लोगों से चर्चा करने लगे। कई बार उन्हें समझाया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके कारण उनकी हत्या करने का रितिक ने प्लान बना लिया।

इसे भी पढ़ें-बाकरगंज में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, कई लोग घायल

विरोधियों को हत्या में फंसाने की रची साजिश

15 मार्च को रितिक की कुछ लोगों के साथ मारपीट हो गई। उसने सोचा कि यह मौका एकदम सही है। उसे लगा कि वह चाचा दयाशंकर की हत्या करके मारपीट करने वाले लोगों को फंसा देगा। शुरूआत में उसने पुलिस को उलझा भी दिया था। मगर जांच के दौरान धीरे-धीरे आरोपी फंसता गया और आखिर में मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम 

Advertisment

आरोपी रितिक देर रात अने घर पहुंचा। उसके घर में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इस कारण उसे पता था कि अगर कैमरे चलते रहेंगे तो वह हत्या करने के बाद फंस जाएगा। इसलिए उसने घर पहुंचने के बाद सबसे पहले बाहर का केबल काटकर अपने घर की बिजली बंद कर दी। उसके बाद अंदर जाकर तमंचा निकाला और बेड पर सो रहे चाचा दयाशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उसने दोबारा बिजली केबल को जोड़कर सप्लाई चालू कर दी। इसके बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो 27 मिनट के फुटेज गायब थे। यहीं से पुलिस का शक गहराता चला गया। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत उगल दी।

Advertisment
Advertisment