/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/HovyH5xsGf4eX43DCvt4.jpg)
शराब की दुकान के पास स्थित सैक्रेट हार्ट स्कूल। Photograph: (यंग भारत न्यूज।)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : तुलाशेरपुर में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के बगल में शराब की दुकान खुलने का विरोध इलाके के लोग तो लगातार कर ही रहे हैं, अब विद्यालय की प्रधानाचार्य ने डीएम को शिकायती पत्र लिखकर दुकान हटवाने की मांग की है।
प्रधानाचार्य आशा काडपाल की तरफ लिखे शिकायती पत्र के मुताबिक सैक्रेड हार्ट्स विद्यालय रिहायशी कॉलोनी में स्थित है। पास में ही मंदिर है। एक अप्रैल को सुबह 11 बजे पता चला कि स्कूल के बगल में शराब की दुकान खोली गई है। विद्यायल के पास शराब की दुकान का आवंटन नियम विरुद्ध है। इससे आसपास का माहौल खराब होगा। विद्यार्थियों और अभिभावकों की मुश्किल भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपोजिट दुकान का लाइसेंस संजयनगर के लिए पीयूष जायसवाल के नाम पर है, जबकि दुकान लक्ष्मीनगर में स्कूल के बगल में खोली गई है, इस बिल्कुल गलत है।
दुकान हटवाएं या आवंटन करें रद
प्रधानाचार्य के मुताबिक शराब की दुकान से विद्यालय को अपूर्णीय क्षति होगी। साथ ही लक्ष्मीनगर वासियों का रहना मुश्किल हो जाएगा। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्कूल के पास से दुकान हटवाने या फिर उसका आवंटन रद करने की मांग की। बता दें कि मंगलवार को दुकान खुली देख बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया था। मामले की शिकायत लोगों ने वन मंत्री, सांसद छत्रपाल सिंह समेत डीएम से की है।
यह भी पढ़ें- स्कूल और मंदिर के पास खुली शराब की दुकान हटवाने के लिए डीएम और सांसद से मिले लोग
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)