/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/yEI9pXpsSlQcBx8FcpX7.jpg)
इज्जतनगर थाने पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। इज्जतनगर इलाके की एक लड़की को दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर अपने सााथ ले गया। पुलिस लड़की को तलाशने में लापरवाही बरत रही है। इससे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस को तीन दिन की मोहलत दी है। फिर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।
बरेली के थाना इज्ज्तनगर इलाके का मामला
यह घटना 19 मार्च 2025 की बताई जाती है। बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को दूसरे समुदाय के युवक ने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। लड़की के परिवार वालों ने इसकी शिकायत इज्जतनगर थाने में की। आरोप है कि पुलिस न तो लड़की को तलाशने की कोशिश कर रही, और न ही आरोपी को गिरफ्तार कर रही है। इस पर पीड़ित परिवार ने हिंदू जागरण मंच के नेताओं से मिलकर मदद की गुहार लगाई।
इसे भी पढ़ें-देर शाम सड़क पर उतरे अफसर, पैदल मार्च किया, व्यापारियों से बातचीत की
पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम, फिर होगी मुख्यमंत्री से शिकायत
रविवार 23 मार्च को हिन्दू जागरण मंच ब्रज क्षेत्र के प्रान्त सदस्य डॉ रुद्रमन सिंह, पूर्व शिवसेना मंत्री बृजेश गौतम, सनातन वीर सेना के मिंटू सिंह ने थाना इज्जतनगर जाकर प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की और लापता लड़की को जल्द तलाशने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी की लड़की को तीन दिन में तलाश नहीं किया गया तो 27 मार्च को बरेली आने पर घटना की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। फिर भी लड़की बरामद नहीं हुई तो सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। थाने पहुंचने वालों में आरती बिष्ट, रोहित शर्मा, अभिषेक, दीपक, कमलेश आदि रहे।