Advertisment

कालीबाड़ी में होली पर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, कई घायल

होली के हुड़दंग के बीच शुक्रवार को बारादरी इलाके के मोहल्ला कालीबाड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

author-image
Sanjay Shrivastav
baradari thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। होली के हुड़दंग के बीच शुक्रवार को बारादरी इलाके के मोहल्ला कालीबाड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

गालियां देने पर हुआ विवाद, तीन पर एफआईआर

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कालीबाड़ी हाता फाल्तूनगंज निवासी अर्जुन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनका चचेरा भाई वैभव पुत्र कालीचरन निवासी हाता फाल्तूनगंज कालीबाड़ी मोहल्ले में होली खेल रहा था। जहां उसके साथ उसी मोहल्ले के अन्य लोग भी थे। तभी होली खेलते समय पड़ोस में काली मंदिर के सामने रहने वाले अंकुर, उसका भाई सचिन और उसके परिवार के लोगों ने किसी बात को लेकर वैभव को गालियां देना शुरु कर दिया।

इसे भी पढ़ें-बारादरी थाने में लगा हेल्थ कैंप, 75 पुलिस कर्मियों का फ्री चेकअप

होली के दिन हुई घटना, आरोपी घर से फरार

वैभव ने गालियां देने का विरोध किया तो उन सबने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे वह मौके पर बेहोश होकर गिर गया। मारपीट में उसके साथ वालों के भी चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अर्जुन की ओर से थाना बारादरी में अंकुर, उसके भाई सचिन समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी अपने घर से फरार हैं।

Advertisment
Advertisment