Advertisment

रमज़ान का तीसरा जुमा, अमन-ओ-चैन की दुआ

मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गई। मस्जिद नोमहला शरीफ में रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद देश और दुनिया में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली के लिए खास दुआ मांगी गई।

author-image
Sudhakar Shukla
Third Friday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गई। मस्जिद नोमहला शरीफ में रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद देश और दुनिया में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली के लिए खास दुआ मांगी गई। बड़ी संख्या में नमाज़ियों ने इबादत में शिरकत की और रमज़ान के पाक महीने की बरकतें हासिल करने की दुआएं कीं।

जुमे की नमाज़ से पहले तकरीरों में रमज़ान की फज़ीलत बताई गई

जुमे की नमाज़ से पहले मस्जिदों में तकरीर हुई इसी कड़ी में कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान ने अपनी तकरीर के जरिये रमज़ान की इबादत और नेकियों के बारे में बताते हुए कहा कि तीसरा अशरा शुरू हो रहा है,यह अशरा जहन्नम से निजात का है।रमज़ान रहमतो और बरकतों का महीना है इस महीने में इबादत का सवाब 70 गुना ज्यादा मिलता है,इसलिए रोज़े रखें और पाँच वक़्त की नमाज़े पढे।नमाज़ हर बुराई से दूर रखती है और नमाज़ी की दुआ अल्लाह कुबूल फरमाता हैं।मस्जिद नोमहला शरीफ़ में इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी मरकज़ी ने तकरीर की,उन्होंने कहा कि आज ही मस्जिद नोमहला शरीफ़ में कुरआन मुकम्मल भी हो रहा है सभी नमाज़ियों से शिरकत करने को कहा।

इसे भी पढ़ें-मुस्लिम इलाकों में तय समय पर और मिश्रित आबादी में दो बजे के बाद होगी जुमे की नमाज

समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने कहा कि हफ्ते के दिन यानि 21 रमज़ान को हज़रत मौला अली की शहादत के मौके पर दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर असर मग़रिब बीच नज़र पेश की जाएगी।

समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने नमाज़ियों को तीसरे अशरे की मुबारकबाद दी

Advertisment

समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने मस्जिद में नमाज़ियों को तीसरे अशरे मुबारकबाद पेश दी समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने कहा कि हमारा शहर अमन भाईचारे का पैग़ाम हमेशा देता रहा है,सभी मुसलमानों ने जुमे की नमाज़ अदा की और खुसूसी दुआ में देश व आवाम की खुशहाली, तरक़्क़ी,अमन चैन,भाईचारे,सलामती,कामयाबी के लिये दुआ की।

Advertisment
Advertisment