/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/jHbfAzQ7C07DBd3imOqi.jpg)
SOURCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अगर आपके पास कीमती मोबाइल है तो बेहद सतर्क रहिए। जरा सी लापरवाही की तो आप मोबाइल से हाथ धो बैठेंगे। बारादरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल चोरी होने के ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। जिनके मोबाइल चोरी हुए उनमें एक इंजीनियर और दूसरी पीजी में रहने वाली छात्रा है।
इसे भी पढ़ें-FIR : जम्मूतवी जा रहे यात्री का मोबाइल चोरी, खाते से निकले 4.92 लाख रुपये
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सुरेश शर्मा नगर निवासी इंजीनियर शलभ शर्मा वर्तमान में वाराणसी में तैनात हैं। शलभ शर्मा के मुताबिक दो मार्च की शाम करीब चार बजे वह स्टेशन जाने के लिए सुरेश शर्मा चौराहे से ऑटो रिक्शा में बैठकर सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे। वहां पर वह दूसरे ऑटो रिक्शा में बैठ गए। इसी बीच किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया।
इसे भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का ट्रेन से मोबाइल चोरी
बारादरी इलाके में हुई वारदात, सैटेलाइट बस स्टैंड पहुंचने पर हुई जानकारी
इंजीनियर शलभ शर्मा के अनुसार उनके मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार रुपये होगी। काफी देर तलाशने पर उनके मोबाइल का कुछ पता नहीं चल सका। उनका कहना है कि मोबाइल में ही उनकी सर्विस का सारा डाटा मौजूद है। परेशान होकर शलभ शर्मा ने बारादरी पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नवाबगंज की रहने वाली छात्रा का गर्ल्स पीजी से मोबाइल चोरी
बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव धमीपुर निवासी सोमवती पत्नी प्रेमपाल यादव के मुताबिक उनकी बेटी बरेली में डोहरा रोड स्थित गर्ल्स पीजी में रहकर पढ़ाई करती है। नौ मार्च की रात करीब 10:30 बजे उनकी बेटी कुत्ते को घुमाने के लिए पीजी के गेट पर गई। इसी दौरान किसी ने उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी कर लिया। उसने आसपास के कमरों में रहने वाली अन्य लड़कियों से अपने मोबाइल के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। बेटी के बताने पर सोमवती बेटी के पास बरेली पहुंचीं। इसके बाद थाना बारादरी थाने जाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।