/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/Cjic9ZQp1EkTJtDDsC50.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : बरेली नगर निगम के पार्षदों ने हाउस टैक्स के बकायेदारों को छूट देने की मांग करते हुए मेयर डॉ. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपा। मेयर ने उन्हें जल्द ही छूट दिए जाने का आश्वासन दिया है।
उप सभापति सर्वेश रस्तोगी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि bareilly nagar nigam में गृहकर जमा करने के लिए तीन महीने के लिए छूट दी जाए क्योंकि बड़ी संख्या में भवन मालिक टैक्स जाम करने से चूक गए हैं। जीआईएस सर्वे के बाद गलतियों से भवन मालिक परेशान रहे हैं। लोग बिल संशोधन कराने के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं।
हर महीने बिल में छूट और स्वकर फार्म जमा कराएं
पार्षदों ने मेयर से मांग की कि हर महीने बिल में छूट और स्वकर फार्म जमा कराए जाए। इसके तहत अप्रैल, मई, जून में 10 प्रतिशत, जुलाई, अगस्त और सितंबर में 7.5 प्रतिशत छूट दी जाए। इसके अलावा अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में 5 प्रतिशत की छूट दी जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सलीम पटवारी, छंगामल मौर्य, सलीम अहमद आदि रहे। पार्षदों की मांग पर मेयर ने कहा कि पहले वित्तीय वर्ष की तरह इस बार भी छूट के प्रावधान के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। बोर्ड के सदस्यों की मांग है कि बिल पर छूट दी जाए।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन : कैशियर का था जालसाजों से गठबंधन, आंख मूंदकर चेक कर लेता था जमा... और लुट रहे थे उपभोक्ता