/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/fQzwRlIdw3PxneiRfquq.jpg)
बरेली। मुरादाबाद में 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत एक साथ तीन हनुमान जी के सिंदूरी विग्रहों की स्थापना विधि विधान से संपन्न हुई। स्थापनाओं की संख्या 99,100 और 101 रही। 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के सेवक बरेली निवासी नीलकमल पाठक ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने जीवन की 100वें विग्रह की स्थापना संपन्न की है। उन्होंने अपने जीवन में 1101 में से 101 स्थापना पूरी कर ली हैं।
इसे भी पढ़ें-डीएम ने बीएसए दफ्तर का किया निरीक्षण, चाक-चौबंद मिलीं सभी व्यवस्थाएं
संकल्प की 1000 स्थापनाएं बची शेष।
अब उनके संकल्प की 1000 स्थापनाएं शेष बची हैं। नीलकमल पाठक ने बताया एक साथ 21 स्थापना करनी हैं।,जिसमें से अब 15 स्थापना 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव तक करनी हैं। स्थापना का पूजा-पाठ विमलेश मिश्रा ने कराया।
इसे भी पढ़ें-जज रवि कुमार दिवाकर का एक और साहसिक फैसला, गला काटकर हत्या करने में पति, और सास ससुर को सुनाई फांसी की सजा
पूजा में मौजूद रहे कई लोग
पूजा पाठ में हरिशंकर शर्मा, माया देवी, अचल शर्मा, अर्चना शर्मा, रतन शर्मा, पगनेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, विनीत उपाध्याय, संजीव शर्मा, विपिन मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा, शांति देवी, अमित मिश्रा, हर्षित, नैतिक, शानु, रामलली बाजपेई, लता चौहान आदि मौजूद रहीं।