Advertisment

जज रवि कुमार दिवाकर का एक और साहसिक फैसला, गला काटकर हत्या करने में पति, और सास ससुर को सुनाई फांसी की सजा

दहेज के खातिर महिला की बांके से गला काटकर हत्या के मामले में स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने थाना नवाबगंज के गांव जयनगर निवासी पति मकसद अली, ससुर साबिर अली और सास मसीतन उर्फ हमसीरन को दोषी करार दिया था

author-image
Sudhakar Shukla
court
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। दहेज के खातिर महिला की बांके से गला काटकर हत्या के मामले में स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने थाना नवाबगंज के गांव जयनगर निवासी पति मकसद अली, ससुर साबिर अली और सास मसीतन उर्फ हमसीरन को दोषी करार दिया था, गुरुवार को पूरे मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर पति और सास-ससुर को फांसी की सजा सुनाई है।

इसे भी पढ़ें-राष्ट्र हित में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सबके लिए जरूरी-पंकज कुदेशिया

गला काटकर की थी महिला की हत्या

शासकीय अधिवक्ता दिगंबर पटेल ने विवेचक सीओ हर्ष मोदी समेत आठ गवाह पेश किए थे। पुलिस ने उत्पीड़न, दहेज हत्या, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के बाद पति, सास-ससुर के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट भेजा था। 1 मई 2024 की शाम 4 बजे फराह मकसद अली ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बांके से गला काटकर हत्या कर दी है।

इसे भी पढ़ें-ट्राला के नीचे आई बाइक, दुर्घटना में मां और बेटे ने गवांई जान।

Advertisment

दहेज के लिए परेशान करते थे ससुरालिया

सरकारी वकील संतोष श्रीवास्तव एवं सौरभ तिवारी ने बताया कि देवरनियां रिछा वार्ड-8 मोहल्ला गौंटिया निवासी मुसब्बर अली ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने अपनी बहन फराह की शादी लगभग दो साल पहले मकसद अली के साथ की थी। शादी के बाद से मकसद अली और ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक और सोने के जेवरात की मांग कर परेशान करते थे।

इसे भी पढ़ें-जरा सी बात पर पति से गुस्सा होना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने मौत को लगाया गले।

साथ ही प्रत्येक पर 1 लाख 80 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। इस मामलें में अदालत ने 4 फरवरी को तीनों को दोषी करार दिया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की निर्मम तरीके से बांके से गला काटकर हत्या करने के मामले में स्पेशल जज फॉस्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने पति मकसद अली, ससुर साबिर अली व सास मसीतन उर्फ हमसीरन को मृत्युदंड (फांसी) की सजा सुनाई हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment