/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/YQrVNycTOVMINVy4Gipt.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आईपीएल में विभिन्न टीमों के बीच शानदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार से यह टीम अन्य टीमों के मुकाबले पिछड़ती जा रही है। आज का मैच सन राइजर्स हैदराबाद और लखनऊ जॉइंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की संभावना है।
हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में भी सेकंड हाईएस्ट स्कोर 286 रन का बनाया था। फर्स्ट हाईएस्ट स्कोर 287 रन भी उन्हीं के नाम है। हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसी वजह से यह उम्मीद है कि आज का मैच बहुत ही हाई स्कोरिंग रहने वाला है। लखनऊ की टीम भी कमजोर नहीं है। पिछले मैच में लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। प्रमुख बल्लेबाज इशान किशन और कैप्टन ऋषभ पंत पर आज काफी कुछ निर्भर करेगा। लखनऊ की भी बैटिंग बहुत मजबूत है। निकोलस पूरन और मार्क्स स्टोइनिस काफी बेहतरीन बल्लेबाज है। ऋषभ पंत अच्छा फिनिशिंग टच दे सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों को आज का मैच काफी रोमांचित करने वाला होगा। ऐसा क्रिकेट पंडितों का मानना है।
ऋषभ पंत पर रहेंगी सबकी निगाहें
पिछले मैच में ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रहा था। छह बाल पर बिना खाता खोले ऋषभ पंत आउट हो गए थे। अगर लास्ट ओवर में अगर पहली बॉल पर ऋषभ पंत मोहित शर्मा की स्टंपिंग कर देते तो शायद लखनऊ यह मैच जीत जाती। आज ऋषभ पंत को अपनी कुर्बानी देने के साथ अपनी परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देना होगा।
विशाल दीक्षित
क्रिकेट कोच मुकुंद क्रिकेट अकादमी बरेली