/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/rgXHX4IQARHhYmRBWars.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।आज, 17 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?
आज के कार्यक्रम
■ शिविर : एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव मोहनपुर में सुबह 10 बजे से।
■ जागरूकता : विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में जागरूकता कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से।
■ समारोह : चौपुला स्थित रोटरी भवन में वृंदावन बिहारी सम्मान और विमोचन समारोह शाम 6 बजे से।
■ होली मिलन : विद्युत पेंशनर्स का होली मिलन विद्युत निरीक्षण भवन में सुबह 11 बजे से।
इसे भी पढ़ें-बरेली में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी पड़ेगी तेज, जानिए यंग भारत पर
■ मंचन : ब्रह्मपुरी की रामलीला में अगस्त्य मुनि संवाद का मंचन शाम 7 बजे से।
■ कथा : मारवाड़ीगंज स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में संगीतमय भागवत कथा अपराह्न 3 से 7 बजे तक।
■ ट्रायल : स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर बालिका वर्ग बास्केटबॉल का मंडल स्तरीय चयन ट्रायल शाम 4 बजे से।
■ प्रतियोगिता : पूर्वोत्तर रेलवे की अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता इज्जतनगर स्थित रेलवे स्टेडियम में सुबह 9 बजे से।