Advertisment

बरेली में आज के प्रमुख कार्यक्रम, जानिए यंग भारत पर

आज, 18 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?

author-image
Shivang Saraswat
bareilly  program
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली।आज, 17 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?

आज के कार्यक्रम

■ शिविर : एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव मोहनपुर में सुबह 10 बजे से।

Advertisment

■ जागरूकता : विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में जागरूकता कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से।

■ समारोह : चौपुला स्थित रोटरी भवन में वृंदावन बिहारी सम्मान और विमोचन समारोह शाम 6 बजे से।

■ होली मिलन : विद्युत पेंशनर्स का होली मिलन विद्युत निरीक्षण भवन में सुबह 11 बजे से।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-बरेली में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी पड़ेगी तेज, जानिए यंग भारत पर

■ मंचन : ब्रह्मपुरी की रामलीला में अगस्त्य मुनि संवाद का मंचन शाम 7 बजे से।

■ कथा : मारवाड़ीगंज स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में संगीतमय भागवत कथा अपराह्न 3 से 7 बजे तक।

Advertisment

■ ट्रायल : स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर बालिका वर्ग बास्केटबॉल का मंडल स्तरीय चयन ट्रायल शाम 4 बजे से।

■ प्रतियोगिता : पूर्वोत्तर रेलवे की अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता इज्जतनगर स्थित रेलवे स्टेडियम में सुबह 9 बजे से।

Advertisment
Advertisment