/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/RvWAPOckmP9IVlJMhZSH.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बदायूं में बीती देर-रात करीब डेढ़ बजे एक भीषण सड़क हुआ है। यहां तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट जानें से बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बदायूं मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद डीएम बदायूं अवनीश कुमार राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंच गए। जहां डीएम ने सभी उपचाराधीन यात्रियों को उचित इलाज के लिए डाॅक्टरों को दिशा-निर्देश दिए है। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई और बस में सवार घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है।
दरअसल बीती देर-रात एक डबल डेकर प्राइवेट बस जाधवपुर बरेली से जयपुर के लिए जा रही थी। इसी दौरान बदायूं जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला रोड़ पर गांव देहमू के निकट रात्रि करीब डेढ़ बजे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के वक्त डबल डेकर बस में करीब 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में महिलायें,बच्चे समेत करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा पहले नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी,बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल भिजवाया है। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों के परिजनों को पुलिस ने दूरभाष पर सूचना दी है। और मृतक बस चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इधर बदायूं डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच कर डीएम ने सभी घायलों के उचित उपचार के दिशा-निर्देश दिए है। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस चालक शराब के नशे में धुत्त था और तेज रफ्तार के साथ बस को चला रहा था इसी के चलते बस पलट गई। हालांकि पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यात्रियों की जोखिम में डालकर तेज रफ्तार दौड़ते है डबल डेकर बसें-:
बदायूं में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ये डबल डेकर बसें तेज स्पीड में दौड़ती नजर आती है। बताते है कि ये डबल डेकर बस चालक परिचालक रोड़वेज बसों से कुछ कम किराया वसूल करते है। इसी के चलते दूरदराज तक मेहनत मजदूरी करने वाले आदि लोग इन बसों में सवार हो जाते हैं। कुछ डबल डेकर बसें तो मानकों को दरकिनार कर बरेली से दिल्ली,आंवला,दिल्ली और जयपुर विभिन्न मार्गों तक बेरोकटोक दौड़ाई जा रही है। लेकिन जिम्मेदार आँख मूंद लेते है। और ऐसे में इन डबल डेकर बसों से इस तरह के हादसे होते रहे और यात्रियों की जान को खतरा बना रहता है।