/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/g4FSppF3KKhN9QqM1i5R.jpg)
train Photograph: (GOOGLE)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पीलीभीत में मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को 6 घंटे का ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ब्लॉक पीलीभीत और माला रेंज के बीच 12 से शाम 6 बजे तक लिया जाएगा।
indian railway के izzatnagar रेल मंडल के पीलीभीत में शुक्रवार को रेलवे ने दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक का पावर ब्लॉक लिया है। इस दौरान पीलीभीत और माला रेंज के बीच ट्रेस पासिंग लोकेशन पर एलएचएस (Low Hight Subway) निर्माण के लिए सेगमेंट लॉचिंग यानि गर्डर रखने का कार्य करेगा। इस कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शॉर्ट ऑरिजिनेट और शॉर्ट टर्मिनेट किया है।
ये ट्रेन की गई शॉर्ट ऑरिजिनेट
ट्रेन संख्या 55357 पीलीभीत-मैलानी और 55359 पीलीभीत-मैलानी जेसीओ को चार अप्रैल के लिए शॉर्ट ऑरिजिनेट किया गया है। ये दोनों गाड़ियां 4 अप्रैल को पीलीभीत-माला रेंज के बीच निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें की गई शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 55358 मैलानी-पीलीभीत जेसीओ को माला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसी रेक से 55359 का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 55358 माला से पीलीभीत के बीच निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शादी की सालगिरह पर डांस करते-करते गश खाकर गिरे व्यापारी वसीम, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा