/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अजमेर स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में हाजिरी देने के लिए बरेली मंडल से हर महीने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। वर्तमान में बरेली जंक्शन से सिर्फ आला हजरत एक्सप्रेस का नियमित संचालन होता है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 15092/15091 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का संचालन 30 मार्च से सप्ताह में चार दिन—सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा, जबकि दौराई से यह ट्रेन 31 मार्च से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। पहले स्पेशल ट्रेन होने के कारण यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता था, लेकिन अब नियमित संचालन होने से किराया भी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं तो हो जाओ होशियार, जानिए क्यों
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी
15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस टनकपुर से शाम 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और खटीमा 18:45 बजे, पीलीभीत 19:27 बजे, भोजीपुरा 20:05 बजे, इज्जतनगर 20:45 बजे, बरेली सिटी 21:10 बजे और बरेली जंक्शन 21:20 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन मुरादाबाद 00:45 बजे, गाजियाबाद 03:20 बजे, दिल्ली 04:40 बजे, किशनगढ़ 12:22 बजे, अजमेर जंक्शन 13:20 बजे और अंतिम स्टेशन दौराई 13:55 बजे पहुंचेगी।
15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का समय बदला, जानें पूरा रूट और स्टॉपेज
वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस दौराई से 16:05 बजे प्रस्थान करेगी और अजमेर जंक्शन 16:35 बजे पहुंचेगी। अगले दिन दिल्ली 00:35 बजे, गाजियाबाद 01:27 बजे, मुरादाबाद 04:10 बजे, चंदौसी 05:15 बजे, बरेली जंक्शन 06:35 बजे, बरेली सिटी 06:50 बजे, इज्जतनगर 07:06 बजे, भोजीपुरा 07:21 बजे, पीलीभीत 07:58 बजे, खटीमा 08:45 बजे और अंतिम स्टेशन टनकपुर 09:35 बजे पहुंचेगी।