/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/YHypZqswGaDEhIlJfhnU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने एकजुट होकर आतंकी हिंसा के प्रति अपनी संवेदनाएं और विरोध प्रकट किया।
प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आतंकवाद की विभीषिका और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सरल एवं प्रभावशाली शब्दों में बच्चों को बताया कि आतंकवाद क्या है, यह समाज और राष्ट्र के लिए कितना घातक है, और युवा पीढ़ी किस प्रकार सतर्क रहकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा में अपना योगदान दे सकती है। प्रधानाचार्या ने हालिया घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए त्वरित और कठोर कदमों की भी जानकारी देते हुए छात्रों को देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करने के लिए प्रेरित किया।
संदिग्ध गतिविधियों के प्रति जागरूकता जरूरी: प्रधानाचार्या मंजू खत्री
प्रधानाचार्या ने बच्चों को सजग और सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत अपने अभिभावकों, शिक्षकों या संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को सूचित करें। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और सुरक्षा के प्रति सजग रहना ही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होता है। इस श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय प्रबंधक श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या मंजू खत्री, समस्त शिक्षिका वर्ग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack: लक्षित हिंसा, सुरक्षा चूक और पाकिस्तान की भूमिका की जांच की मांग