/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/0jHR4Wy2zT8yfIVSA7CC.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मानस स्थली आवासीय विद्यालय में आयोजित 23वीं यूथ यूपी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन शानदार तरीके से हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण अंशिका वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि:
समारोह में मुकेश गुप्ता (चांसलर, फ्यूचर यूनिवर्सिटी), सत्येंद्र प्रकाश गोयल (अध्यक्ष, मानस स्थली ट्रस्ट), सौरभ अग्रवाल (सचिव, मानस स्थली ट्रस्ट), अनिल कुमार त्रिपाठी (प्रधानाचार्य, मानस स्थली रेसिडेंशियल स्कूल), पंकज श्रीवास्तव (सीओ सिटी), आर. एस. बेदी (उपाध्यक्ष, यूपीबीए), पवन कुमार (संयुक्त सचिव, यूपीबीए) और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी परमवीर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बालिका वर्ग में मेरठ बनी चैंपियन
फाइनल मुकाबले में मेरठ ने बुलंदशहर को 85-68 से हराकर विजेता का खिताब जीता। बुलंदशहर ने लखनऊ को 52-27 से हराया। मेरठ ने गौतम बुद्ध नगर को 44-37 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में लखनऊ ने गौतम बुद्ध नगर को 20-0 से हराया।
बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबले
मेरठ ने गोरखपुर को 40-23 से हराया, जबकि ट्रिपल टी. ए. सी. ने गौतम बुद्ध नगर को 46-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में गौतम बुद्ध नगर ने गोरखपुर को 53-33 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
समापन समारोह के दौरान अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और युवाओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।