/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/0OWyVLY7N5kthMDCHpQX.jpg)
बरेली।बदायूं में गुरुवार देर रात पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, घेराबंदी करके एक और बदमाश दबोच लिया गया।
इसे भी पढ़ें-प्रत्येक जाति और वर्ग को जोड़कर पीडीए को मजबूत करो: शिव चरन कश्यप
आरोपियों ने की फायरिंग
पुलिस ने पिकअप चालक को रुकने का इशारा दिया, लेकिन उसने चालक ने विपरीत दिशा में गाड़ी भगा दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पिकअप से उतरकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर और उसका तेल चोरी करने के इरादे से कुछ बदमाश इलाके में रेकी कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस टीम को पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। बदायूं के फैजगंज बेहटा थाने के इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम सिसरका गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसे भी पढ़ें-भक्त प्रहलाद की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
आरोपियों की पहचान
सूचना पर देर रात पहुंचे सीओ बिसौली संजीव कुमार ने घटना की स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर इसी इलाके के सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से पिकअप गाड़ी, दो तमंचे बरामद किए हैं। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए । घायल बदमाश ने अपना नाम सलीम पुत्र जान मोहम्मद मोहल्ला नई बस्ती थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताया है।