/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/8n9UDw2sJAfive2LQwEo.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों दो युवकों की मौत हो गई, जिससे होली की खुशियां मातम में बदल गईं। इनमें एक हादसा लखनऊ-दिल्ली हाईवे और दूसरा बरेली-पीलीभीत रोड पर हुआ।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी निवासी होरीलाल का बेटा विशाल दिल्ली में काम करता था। वह होली मनाने के लिए गुरुवार रात दोस्त रामधुन के साथ अपने घर आया था। होली के दिन शुक्रवार सुबह विशाल दोस्त को छोड़ने के लिए बाइक पर उसके गांव जा रहा था। रास्ते में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर विलयधाम के पास उनकी बाइक में किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें विशाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त रामधुन गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर जल्दी लौटने को कहकर गया था विशाल
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायल रामधुन को अस्पताल में भर्ती करा दिया। क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में खड़ी करा दी है। उधर, हादसे का पता लगने पर विशाल के परिवार में कोहराम मच गया। होली की खुशियों की जगह मातम छा गया। विशाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन है। परिजनों के मुताबिक जाते समय विशाल जल्दी घर लौटने को कहकर गया था, जिससे परिवार वाले उसका इंतजार कर रहे थे। विशाल तो नहीं लौटा, लेकिन उसके मरने की मनहूस खबर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें-छापामार टीम ने फतेहगंज पश्चिमी में खोवा का एक नमूना लिया
पीलीभीत रोड पर रिठौरा के पास हुआ हादसा
पीलीभीत के जहानाबाद इलाके के गांव गौंछ निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र कश्यप होली के दिन शुक्रवार को बाइक पर अपनी ससुराल इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरा गांव जा रहा था। रास्ते में बरेली-पीलीभीत रोड पर रिठौरा के पास उसकी मोटर साइकिल सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज लगी कि नरेंद्र बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पिता ने होली घर मनाने को कहा था, नरेंद्र बहाने से निकल गया
इस हादसे की सूचना घर पहुंची तो नरेंद्र के परिवार में कोहराम मच गया। पिता राजू कश्यप ने बताया कि उनके पांच बच्चों में नरेंद्र तीसरे नंबर का था। उन्होंने नरेंद्र से होली अपने घर मनाने को कहा था। ससुराल जाने को मना किया था। मगर वह चक्की से आटा लेने के बहाने बाइक लेकर निकल गया। मगर रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही थी।
हादसे में दो दोस्त घायल, हालत नाजुक
दूसरी बाइक पर रिठौरा कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी पिंटू कश्यप और उसका दोस्त अर्जुन थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही रिठौरा चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। इसकी सूचना मिलने पर उनके परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए।