Advertisment

छापामार टीम ने फतेहगंज पश्चिमी में खोवा का एक नमूना लिया

होली पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को टीमों ने बहेड़ी, नवाबगंज और मीरगंज तहसील क्षेत्र में छापा मारा और नमूने लिए।

author-image
Sanjay Shrivastav
sample of khoya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। होली पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभा की ओर से खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को टीमों ने बहेड़ी, नवाबगंज और मीरगंज तहसील क्षेत्र में छापा मारा और नमूने लिए।

बरेली जिले में पिछले कई दिनों ने मिलावटखोरी रोकने को छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पांच टीमें गठित की गई थीं। शुक्रवार को अभियान का आखिरी दिन होगा। अभियान के दौरान अब तक एकत्र किए नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-फाग महोत्सव: भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा और होली गीतों की धूम

साहू स्वीट हाउस से खोवा का नमूना लिया

शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारा। टीम ने फतेहगंज पश्चिची में भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास साहू स्वीट हाउस पर छापा मारा। जहां से खोया गा एक नमूना लिया गया। टीम के आने का पता लगने कारोबारियों में खलबली मच गई। होली का अवसर होने के बावजूद कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके चले गए। टीम के वहां से रवाना होने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली पर मिलेगा मुफ्त सिलिंडर

हर त्योहार पर होती है छापामारी, नहीं थम रही मिलावटखोरी

व्यापारियों का दबाव, साठगांठ का खेल या कुछ और। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से हर बड़े त्योहार से पहले छापामार अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा रुटीन चेकिंग भी की जाती है। इस दौरान एकत्र किए नमूने जाते हैं। सैंपल फेल होने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी होती है। मगर मिलावटखोरी पर लगाम फिर भी नहीं लग रही।

Advertisment
Advertisment