/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/XI8GnvlThasrbrEPzwa4.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहला हादसा मीरगंज इलाके में हुआ, जिसमें एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई।
मीरगंज क्षेत्र में बाइक के आगे कुत्ता आने से हुआ हादसा
हरदोई जिले के पिहानी बंदरहा निवासी विनय कुमार पुत्र प्रभात और रुद्र प्रताप पुत्र अजय प्रताप मंगलवार को बाइक पर हरिद्वार जा रहे थे। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में नल नगरिया तिराहे के पास अचानक उनकी बाइक के सामने से कुत्ता आ गया, जिससे टकराने के बाद बाइक गिर गई। इस दौरान उधर से गुजर रही एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। बस के नीचे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने दो युवकों को खींचकर बाहर निकाला। मगर तब तक रुद्रप्रताप की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में कुत्ते की भी जान चली गई। विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिलसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने चालक हिरासत में लिया। बस को चौकी पर खड़ा करा लिया है।
इसे भी पढ़ें-लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हादसा, बाइक सवार दो कंपाउंडरों की मौत
फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में टिसुआ के पास तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
शाहजहांपुर के कस्बा खुदागंज निवासी 22 वर्षीय अमित राठौर होली मिलने के लिए बरेली अपनी ससुराल गया था। सोमवार को बाइक पर अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ के पास उसकी बाइक में किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची। जेब में मिले कागजों की मदद से युवक की पहचान हो सकी। पुलिस के सूचना देने पर परिवार वाले भी बरेली पहुंच गए।