/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/7PoG2VUBdP0tgDfdMYGK.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के बानखाना में सफाई कर्मचारी से मारपीट पर साथी कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने विरोध में बानखाना में कूड़ा नहीं उठाया। कर्मचारियों ने प्रेमनगर थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नगर आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्रवाई न होने पर सभी वार्डों में कूड़ा न उठाने की चेतावनी दी।
बानखाना में तैनात सफाई कर्मचारी जितेंद्र के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उनकी बाइक में पीछे से स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी, इस पर उन्होंने विरोध किया तो स्कूटी सवार ने मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया लेकिन कुछ देर बाद स्कूटी सवार घर से तमंचा लेकर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। मोहल्लेवालों ने किसी तरह बचा लिया। इस मामले में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि उन्होंने मामला एसपी सिटी के पास कार्रवाई के लिए भेजा है।
आरोपी पर कार्रवाई के लिए थाने में हंगामा
घटना की सूचना पर काफी संख्या में सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कर्मचारी प्रेमनगर थाने पहुंचे। सूचना पर जोनल सफाई निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह राठौर और सफाई खाद्य निरीक्षक मेघसिंह राजपूत भी थाने पहुंच गए। कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: विद्युतकर्मियों की चेतावनी, अगर घरों पर मीटर लगाए तो होगी औद्योगिक अशांति