Advertisment

UPTPL : बरेली स्पोर्ट्स और कैनविज हंटर्स के बीच होगा फाइनल मैच

बरेली कार्पोरेट ने एमए स्पोर्ट्स और कैनविज हंटर्स ने ग्लोबल पिच स्मैसर्स को हराकर UPTPL के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को निशांत पटेल ग्राउन्ड में सुबह 11 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। 

author-image
KP Singh
यूपीटीएल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली कार्पोरेट ने एमए स्पोर्ट्स और कैनविज हंटर्स ने ग्लोबल पिच स्मैसर्स को हराकर UPTPL के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को निशांत पटेल ग्राउन्ड में सुबह 11 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। 

कैनविज हंटर्स ने 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया

UPTPL का पहला सेमीफाइनल खलीफा क्रिकेट ग्राउंड ग्लोबल पिच स्मैसर्स और कैनविज हंटर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ग्लोबल पिच स्मैसर्स ने फील्डिंग चुनी। कैनविज हंटर्स ने 19.2 ओवर में 212 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी ग्लोबल हंटर्स के लगातार विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई और 14.1 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राज प्रिंस विजयंत रहे, जिन्होंने 31 गेंद में 70 रन बनाए और 3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- होली के बाद योगी सरकार मंत्रिमंडल विस्तार... रोहिलखंड मंडल के मंत्री की हो सकती है छुट्टी

दूसरा सेमीफाइनल बरेली कार्पोरेट और एमए स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एमए स्पोर्ट्स ने फील्डिंग चुनी। बरेली स्पोर्ट्स ने 16 ओवर में 152 रन 6 विकेट खोकर बनाए। जवाब में एमए स्पोर्ट्स की शुरुआत खराब रही। 13 ओवर में 78 रन बना पाई। बारिस के कारण डक वार्थ लुइस के आधार पर निर्णय हुआ, जिसमें 74 रन से बरेली कार्पोरेट विजय हुई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच विजय तिवारी रहे। विजय ने 42 गेंद पर 75 रन बनाए और 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की रहीमा ने थामा बरेली के दीपक का हाथ तो परिवारवाले बने दुश्मन

सोमवार को 11 बजे खेला जाएगा फाइनल मैच

सोमवार को डोहरा के निशांत पटेल ग्राउंड में सुबह 11 बजे से फाइनल मैच बरेली स्पोर्ट्स और कैनविज हंटर्स के बीच होगा। आयोजक डॉ. विनोद राठौर ने कहा कि यह बेसिक के शिक्षकों के लिए गौरव की बात है जो वे बड़ी प्रतियोगिता करा रहे। इस दौरान डॉ. आसिम अंसारी, संजीव सागर, जितेंद्र पटेल, हरेंद्र सिंह रानू, योगेंद्र गंगवार, माजिद हसन, आदि पटेल, जगदीश सिंह, सुशील पटेल, रियाज अफरीदी, प्रसून गंगवार, डॉ. अमित राठौर, कुलदीप शर्मा, डॉ. जुवैर खान आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment