/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/jJehAvhHtGgzRsjrFxdQ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल मार्ग, बरेली में आज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के तहत 10 वर्ष की आयु के कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए बच्चों को टीके लगाए गए। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सरकार के प्रयासों को सराहा।
सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
जिला चिकित्सालय, बरेली द्वारा भेजी गई टीम ने पीएचसी मौलानगर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियव्रत के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इस अभियान में एएनएम रुचि शर्मा और आयुषी पाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि आशा कार्यकर्ता रिचा और माधवी ने बच्चों के टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया। पूरी टीम ने समर्पण भाव से कार्य करते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक
टीकाकरण के दौरान छात्रों को जागरूक करते हुए डॉ. प्रियव्रत ने बताया कि यह टीका टिटनेस और गलाघोंटू (डिप्थीरिया) जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण न केवल छात्रों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है, बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित बनाता है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे समय पर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। ताकि वे इन रोगों से पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सरकार के इस प्रयास को सराहनीय बताया और सभी पात्र छात्र-छात्राओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें-गोकशी की घटना में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार.. दरोगा और सिपाही भी घायल