Advertisment

जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के दिव्यांग छात्र वासु तिवारी ने लहराया परचम

जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान, बरेली के दिव्यांग छात्र वासु तिवारी को तुरीन में स्नोशूईंग विन्टर स्पोटर्स में 01 स्वर्ण व 01 रजत पदकर जीतने के उपलक्ष्य में  केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Vasu Tiwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध  संस्थान, बरेली के दिव्यांग छात्र वासु तिवारी को "Special Olympics World Winte  Games, 08 to 15 March 2025, तुरीन, ltaly" में स्नोशूईंग विन्टर स्पोटर्स  (Snowshoeing Winter Sport) में 01 स्वर्ण व 01 रजत पदकर जीतने के उपलक्ष्य में  केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI), इज्जत नगर, बरेली के कान्फ्रंस हॉल में  दोपहर 03:00 बजे शहर के गणमान्य व्यक्तियों की ओर से सम्मानित किया गया।  

वासु तिवारी की खेल प्रतिभा को 1997 में ही पहचान लिया गया था – प्रो. मिश्रा

सम्मान समारोह के शुभारम्म में जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के  अध्यक्ष प्रोफेसर (डा०) अमिताव मिश्रा ने बताया कि वासु तिवारी वर्ष 1997 में जब अपने पिता के साथ संस्थान में पहली बार आए थे।तब ही उसकी खेलों के प्रति छिपी प्रतिभा को पहचाना। उन्होनें उसके पिता को बोला कि अगर इसकों सही खेल प्रशिक्षण  मिलेगा तो यह बहुत आगे तक जायेगा। यह कथन आज 28 वर्ष बाद इटली में  फतेह करके पूरा हुआ l

इसे भी पढ़ें-Adhir Saxena: जरूरत पड़े तो मैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर हूं

Advertisment

Vasu Tiwari

खेल अभ्यास के लिए सुविधाएं जरूरी, शहरवासियों से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि खेलों में सफलता केवल खिलाड़ी की क्षमता और कड़ी मेहनत से ही नहीं  मिलती, बल्कि उससे भी महत्वपूर्ण है खेल अभ्यास के लिए जगह की उपलब्धता। अगर  जीवनधारा के पास ऐसी सुविधाएं होती तो हमारे पास वासु जैसे और भी अंतराष्ट्रीय  विजेता होते। जीवनधारा अब शहर के हर व्यक्ति के सहयोग से खेल सुविधाएं  विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।  उम्मीद है कि हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी ।  डा मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी विजेता  टीम की स्वदेश वापसी पर इन सबको 18 मार्च  को संसद भवन में  सम्मानित किया था।

इसे भी पढ़ें-दरगाहे आला हजरत पर मौला अली को याद किया गया

संस्थान की निदेशक शाश्वती नन्दा ने कहा कि हमारे  एन०आई०ओ०एस० और प्रशिक्षण केंद्र की दैनिक गतिविधियों में प्रशिक्षण के पहले  और सर्वोच्च क्षेत्र के रूप में खेल शामिल हैं और रहेंगे। खेल हमारे छात्रों के बीच  बहुत से व्यवहारिक और संवेदी मुद्दों को कम कर सकते हैं। इसका प्रभाव लंबे  समय में महसूस किया जाता है।  

वासु तिवारी के कोच आकाश सक्सेना को भी किया गया विशेष रूप से सम्मानित

Advertisment

इसके उपरान्त संस्थान के अध्यक्ष, प्रोफेसर डा अमिताव मिश्रा, संस्थान की  निदेशक शाश्वती नन्दा, संस्थान के प्रबन्धन की ओर से डा राका चावला,  एवं वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डा वी के चावला इसके अलावा डा अनिता  अजय भारती, बरेली इन्कम टैक्स बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सीए अखिल  रस्तोगी एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वासु तिवारी को माला पहनाकर  सम्मानित किया। इसके उपरान्त संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर अमिताव मिश्रा एवं  निदेशक शाश्वती नंदा ने जीवनधारा संस्थान की ओर से वासु तिवारी एवं  उनके कोच आकाश सक्सेना, अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय, मंडवा वंशी पुर, विकास क्षेत्र, मीरगंज बरेली को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Vasu Tiwari

कार्यक्रम के अन्त मे वासु तिवारी के पिता डा अशोक तिवारी एवं माता  डा संगीता तिवारी ने जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान के अध्यक्षय प्रो० (डा)  अमिताव मिश्रा, निदेशिका शाश्वती नंदा, एडमिनिस्ट्रेटर हर्ष चौहान एवं संस्थान के सभी विशेष शिक्षक  एवं खेल शिक्षक को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि वासु ने संस्थान के साथ देश को भी गौरवान्वित किया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-आलमगीरीगंज के सर्राफा व्यापारी से 14 लाख की ठगी, पांच पर एफआईआर

संस्थान की निदेशक शाश्वती नन्दा ने वासु तिवारी की इस विश्व  विजय पर स्पेशल ओलम्पिक भारत, उनके कोच आकाश सक्सेना, संस्थान के  प्रशासक हर्ष चौहान, पुनर्वास अधिकारी  एकराम सिंह, अर्शी, सोनल भाटिया,  हेमा चौहान, फारिया, रूकसार खान, ममता दिवाकर, सोनम पाण्डेय, रजनी गंगवार,  काजल यादव. नाजिया इरफान., अनुज प्रताप सिंह, डी.एड. विशेष शिक्षा के  समन्वयक सिकन सामन्तराय (HI) एवं रंजना पाल (IDD), डी.एड. के छात्र  एवं छात्राओं तथा संस्थान के अभिभावक को शुभकामनाएं प्रदान की।

Advertisment
Advertisment