/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Qw9iUvBJE2xsYUFNvORm.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
सेक्रेड हार्ट्स स्कूल में आज 14वीं वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टैड ट्रॉफी के लिए विभिन्न विद्यालयों की कुल 87 टीमें अपना हुनर और दमखम प्रदर्शित कर रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार (डीआईओएस, बरेली) ने क्रीड़ा प्रांगण में वॉलीबॉल उछालकर किया। इस अवसर पर एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने नम आंखों से मौन रखा और काली पट्टी बांधकर खेलने का संकल्प लिया।
खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा, सर्वांगीण विकास का माध्यम
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन की आधारशिला है, जिसमें खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. कुमार ने सेक्रेड हार्ट्स स्कूल द्वारा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रतियोगिता के पहले दिन चार वर्गों में कुल 15 रोमांचक मुकाबले खेले गए। सीनियर बालक वर्ग के पहले मैच में विद्या वर्ल्ड ने बीबीएल अलखनाथ को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। अन्य मैचों में जिंगल बेल्स ने माधव राव सिंधिया को 2-1 से, पदमावती ने डीपीएस बरेली को 2-0 से और हरिति पब्लिक स्कूल ने जयपुरिया स्कूल को 2-0 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
सीनियर बालिका वर्ग में विशप कैंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराया, जबकि सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल, बरेली ने डीपीएस को कड़े मुकाबले में 2-1 से शिकस्त दी। आर्मी पब्लिक स्कूल ने बीबीएल पब्लिक स्कूल को 2-0 के सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। जूनियर बालक वर्ग में एसआर इंटरनेशनल ने पुलिस मॉडर्न स्कूल को 2-0 से तथा जिंगल बेल्स ने एपीएस को 2-0 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं, फातिमा लियान ने विद्या वर्ल्ड को 2-0 से मात देकर अगले चरण में जगह बनाई।
खिलाड़ियों के योगदान को मिला विद्यालय प्रशासन का सम्मान
विद्यालय की निदेशिका राधा सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकारी निदेशक निर्भय बेनीवाल ने टीम प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या डॉ. उर्मिला वाजपेयी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना और टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया।
टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाने के लिए पारूष अरोड़ा (डायरेक्टर, पद्यमावती एकेडमी), डॉ. अंकित बग्गा (डायरेक्टर, जिंगल बेल्स स्कूल), पदमवीर सिंह (अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी) और आर.के. वाजपेयी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक मो. उजैर, योगेश राठी, गौरव राजपूत और पंकज भट्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। रिंकू गोम्स, सुसमिता मिश्रा, शाहनवाज खान, सुभाष, सुनील, अनुपम और आयुष भारद्वाज भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-दिव्यांग बच्चों का आक्रोश, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला