/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/ERNC527iNgIbZZhkFp2U.jpg)
Photograph: (AI)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
केंद्र सरकार ने मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की मजदूरी में इजाफा किया है। पहले की अपेक्षा में अब उन्हें 15 रुपये ज्यादा मजदूरी मिलेंगी। बढ़ी हुई मजदूरी का लाभ श्रमिकों को एक अप्रैल से मिलने लगेगा। इससे उत्तर प्रदेश के करोड़ों मजदूरों का लाभ होगा।
उत्तर प्रदेश में करीब 226.71 लाख मनरेगा मजदूर हैं। इन श्रमिकों को 100 दिन काम और प्रतिदिन के हिसाब से 237 रुपये मजदूरी मिलती थी। अब प्रदेश में मजदूरी की रकम में 15 रुपये का इजाफा हुआ है, इसे बढ़ाकर 252 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। बढ़ी हुई यह धनराशि मजदूरों को एक अप्रैल से मिलने लगेगी।
बताते हैं कि जनवरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का सुझाव दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा मजदूरी में 15 रुपये की बढ़ोतरी का एलान किया है। पहले मनरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन के हिसाब से 237 रुपये मजदूरी मिलती थी। अब एक अप्रैल से उन्हें 252 रुपये मजदूरी मिला करेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : किसान से रिश्वत मांगने के आरोपी बाबू के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच, अब अफसर नापेंगे या फिर बचाएंगे