/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति समेत ससुराल के आठ लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जबरन गर्भपात कराने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित महिला के अनुसार उसकी शादी 12 मई 2018 को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर चौधरी निवासी तालिब के साथ हुई थी। शादी में उसके मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इतने दहेज से खुश नहीं हुए। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति तालिब, ससुर हारून, देवर अलीम और नदीम, सास जैतून, ननद सारिया, भाभी नसरीन और साजिया ने बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में FIR
ससुराल वालों ने जबरन दवा खिलाकर गर्भपात कराया
पीड़िता के मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। दो बच्चों के जन्म के बाद जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई तो जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि देवर नदीम और अलीम ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने परिवार के अन्य सदस्यों से शिकायत की तो उल्टे उसे ही पीटा गया।
20 जनवरी को पति ने दिया तीन तलाक
पीड़िता के अनुसार 20 जनवरी को उसके पति तालिब ने उसे तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर उसकी पिटाई की और गहने, कपड़े छीनकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। उसे धमकी दी गई कि अगर वह बिना दहेज के वापस आई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। उसने पहले भी इज्जतनगर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हो सकी।