/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/WTCKTlo3iAgrHCVA29Vv.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। शाहजहांपुर जिला के थाना तिलहर क्षेत्र के गांव सियोरा निवासी ब्लॉक प्रमुख कविता यादव के पति वरुण यादव के खिलाफ बरेली के थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने लिखाई है। उन पर नैनीताल मार्ग पर फैंसिंग और प्लांटेशन कार्य की स्वीकृति लेने के बाद कागजात पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जमा न करने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें-ननद ने झगड़ा किया, भाभी ने जहर खाकर जान दी, पांच पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
IVRI ओवरब्रिज पर फैंसिंग और प्लांटेशन कार्य बाधित
बरेली में आईवीआरआई ओवरब्रिज से नैनीताल मार्ग पर फैंसिंग और प्लांटेशन का कार्य किया जाना है। इसकी स्वीकृति शाहजहांपुर की फर्म मै ब्रिज कंसट्रशन को दिया गया था, जिसके मालिक तिलहर ब्लॉक प्रमुख वरुण यादव हैं। एफआईआर के अनुसार निविदादाता कंपनी द्वारा अभी तक अनुबंध गठन हेतु आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में जमा नहीं किए गए हैं। इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इसे भी पढ़ें-दानिया खान ने धर्म बदलकर हिंदू ब्वॉयफ्रेंड से की शादी, बोलीं, अब्बा प्लीज पुलिस कंप्लेंट वापस ले लें...
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने जताई नाराजगी
बरेली में आईवीआरआई ओवरब्रिज से नैनीताल मार्ग पर फैंसिंग और प्लांटेशन का कार्य किया जाना है। इसकी स्वीकृति शाहजहांपुर की फर्म मै ब्रिज कंसट्रशन को दी गई, जिसके मालिक तिलहर ब्लॉक प्रमुख कविता यादव के पति वरुण यादव हैं। एफआईआर के अनुसार निविदादाता कंपनी द्वारा अभी तक अनुबंध गठन हेतु आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में जमा नहीं किए गए हैं। इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इसे भी पढ़ें-सपा नेता से लूट में पुलिस ने अज्ञात बदमाशो पर दर्ज की FIR
ब्रिज कंसट्रक्शन और ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शुक्रवार को डीएम ने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें मै ब्रिज कंसट्रक्शन द्वारा नैनीताल रोड पर फैंसिंग और प्लांटेशन का कार्य शुरू न करने का मामला सामने आया। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके अनुपालन में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार की ओर से एसएसपी समेत कई अधिकारियों को पत्र भेजा गया। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर में वरुण यादव खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।