/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/ZAFcZNpUmHndf1f8hDUa.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव में एक युवक ने जंगली बिल्ली की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बिल्ली का कसूर केवल इतना था कि उसने कबूतर खा लिया था। मेनका गांधी के कहने पर कैंट पुलिस ने पीपुल फॉर एनिमल संगठन के धीरज पाठक की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव की घटना, आरोपी घर से फरार
कैंट थाना क्षेत्र गांव चौबारी निवासी भूरा और उसका पड़ोसी कबूतर पालते हैं। दो दिन पहले 17 अप्रैल को जंगली बिल्ली ने भूरा का एक कबूतर खा लिया। इसका पता लगने पर भूरा ने किसी तरह बिल्ली को पकड़ लिया। फिर उसे सीमेंट के बोरे में बंद किया और ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। मृत बिल्ली को गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया। गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पीपुल फॉर एनिमल संगठन के धीरज पाठक को दे दी।
वन्यजीव अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज
धीरज पाठक ने पहले सबसे पहले चौबारी जाकर मौका मुआयना किया, और गांव के लोगों से जानकारी ली। धीरज पाठक की सूचना पर पशु चिकित्सक राजेश यादव ने मृत बिल्ली का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद बिल्ली को दफना दिया गया। धीरज पाठक ने फोन करके भाजपा नेता मेनका गांधी को बताया। उन्होंने कैंट पुलिस को फोन करके कार्रवाई करने को कहा। धीरज पाठक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दी।
मामला बहुत गंभीर ऐसे आरोपी को सजा मिलना चाहिए
पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी। मगर आरोपी इससे पहले घर से फरार हो चुका था। धीरज पाठक का कहना है कि आरोपी ने बिल्ली की क्रूरता मारा गया। घटना बहुत गंभीर है, ऐसे व्यक्ति को सजा मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें-किसान पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला