Advertisment

FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बाल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चे का कसूर केवल इतना था कि उसने नर्सरी में पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे।

author-image
Sanjay Shrivastav
flowers

SOURCE : AI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक नर्सरी मालिक ने आठ साल के बच्चे को लकड़ी की बाल्ली से बांधकर चप्पलों से पिटाई की। बच्चे का कसूर केवल इतना था कि उसने नर्सरी में पौधों से कुछ फूल तोड़ लिए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान भी कर दिया।

इसे भी पढ़ें-कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

कैंट इलाके के गांव उमरसिया की घटना

Advertisment

कैंट थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनका आठ साल का बेटा मंगलवार पांच मार्च को सुबह 11 बजे अचानक लापता हो गया। इससे परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहत टंडन और उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। वह उमरसिया गांव गए तो वहां उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा हुआ था। नर्सरी मालिक रोहत और उसका बेटा उसकी चप्पल से पिटाई कर रहा था। बेटे की हालत देख पिंटू का दिल दहल गया।

इसे भी पढ़ें-जानिए बरैली में आज के क्या हैं कार्यक्रम

नर्सरी मालिक बोला जान से मार दूंगा इसे

Advertisment

पिंटू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए खुशामद की। इस पर नर्सरी मालिक रोहत बोला आज इसे जान से मार दूंगा। यह रोजाना नर्सरी से फूल तोड़ता है। आज पकड़ में आया है। इसी बीच कुछ लोगों ने बच्चे को पीटते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर कैंट थाना पुलिस हरकत में आई।

इसे भी पढ़ें-बरेली में बढ़ी सर्दी: तापमान में आई कमी

बच्चे के पिता ने लिखाई नामजद रिपोर्ट

Advertisment

पिंटू का कहना है कि उनके तमाम मिन्नतें करने के बाद उनके बेटे को छोड़ा गया। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने जाकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि बच्चे को इस तरह पीटने का मामला गंभीर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment