/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में मंगलवार रात दो पक्षों के आमने-सामने आने से खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियार लेकर सड़क पर निकले लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जमकर मारपीट हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र को मामला, बाजार में अफरा-तफरी मची
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में मंगलवार रात करीब 8 बजे दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोगों के पास लोहे की रॉड, लाठियां और चाकू जैसे थे। अचानक हुए बवाल से बाजारों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानें बंद हो गईं। सड़क पर मारपीट होने से कुछ देर के लिए यातायात भी थम गया।
पुलिस ने हमलावरों को खदेड़कर माहौल शांत कराया
इस घटना की सूचना मिलते ही बैरियर वन चौकी प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा। कहीं तब जाकर माहौल शांत हुआ। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों को नामजद करते हुए कुल 19 के खिलाफ मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बख्शे नहीं जाएंगे शांत व्यव्स्था में खलल डालने वाले
पुलिस का कहना है कि शांत व्यव्स्था में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है। बवाल करने वालों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और वीडियो खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
एफआईआर में इनके नाम शामिल
इस मामले में इज्ज्तनगर पुलिस ने प्रथम पक्ष के अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद, आशीष पुत्र अर्जुन, मुंशी लाल पुत्र लालता प्रसाद, सुनील पुत्र मुंशी लाल, संदीप पुत्र मुंशी लाल, अजीम पुत्र तस्लीम समेत 4-5 अज्ञात व्यक्ति और दूसरे पक्ष के धीर सिंह पुत्र तेजराम, कार्तिक पुत्र किशन लाल, प्रदीप पुत्र धर्मपाल, किशन लाल पुत्र शोभाराम, धर्मदास पुत्र शोभाराम, बिहारी लाल पुत्र शोभाराम, विनोद पुत्र धर्मदास दिनेश कुमार पुत्र बिहारी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों पर ले जाया जा रहा आयरन स्क्रैप, फर्म मालिक और ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर