Advertisment

पश्चिम बंगाल में उग्र प्रदर्शन के दौरान जन हानि के नुकसान पर किसने जताया अफसोस... जानिए पूरी ख़बर यंग भारत पर

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने पश्चिम बंगाल में हुये उग्र प्रदर्शन मे कई लोगो की जान जाने पर अफसोस का इज़हार किया है।

author-image
Sudhakar Shukla
maulana rizvi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसवांददाता

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने पश्चिम बंगाल में हुये उग्र प्रदर्शन मे कई लोगो की जान जाने पर अफसोस का इज़हार किया है। मौलाना ने मुसलमानो से अपील करते हुए कहा कि वह उग्र प्रदर्शन न करें। देश में अमन और शांति को बनाये रखें। किसी भी तरह से कानून को अपने हाथ मे न लें। , इस तरह के प्रदर्शनो से किसी को भी फायदे के बजाए नुकसान ही होता है।

धरना देना अधिकार, मगर उग्रता से बचें: मौलाना शहाबुद्दीन

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार है। मगर, देश के बदलते सियासी हालात को देखते हुए मुसलमान वक्फ संशोधन बिल पर सड़कों पर इकठ्ठा होकर उग्र धरना प्रदर्शन न करें।  यह बिल मुसलमानो के हितो के लिए है। इसमें मस्जिद, मदरसे और धार्मिक स्थल पहले जैसे ही चलेगे। मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नही है। और न ही इन धार्मिक स्थलों को कोई खतरा है।

मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि राजनीतिक लोग अपना सियासी फायदा हासिल करने के लिए मुस्लिम नौजवानो को भड़का रहे हैं। इसलिए मैं तमाम मुसलमानो से गुजारिश कर रहा हूं कि किसी के बहकावे और भड़कावे मे न आएं । देश में अमन और शांति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें-बरेली से गुजरेगी छह नई विशेष ट्रेनें, रेलवे से 24 ट्रेनों की समय सारिणी घोषित

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment