/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/ZJfGTAteiZspuTpiaK4c.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज बरेली के तत्वावधान में आज हरुनगला स्थित एक मंदिर परिसर में एक भव्य कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के मार्गदर्शन में संपन्न इस पावन अवसर पर पूजा शर्मा, पुत्री मदनलाल शर्मा निवासी हरुनगला का विवाह विधिपूर्वक दीपक भट्ट निवासी ओखला अल्मोड़ा उत्तराखंड के साथ संपन्न हुआ।
सामाजिक समरसता और आस्था का संगम
यह विवाह समारोह सामाजिक सहभागिता और धार्मिक आस्था का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा। मंदिर परिसर में आयोजित इस शुभ आयोजन में लगभग 200 बाराती और घराती शामिल हुए। जिनके स्वागत और आतिथ्य की संपूर्ण व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा सुनियोजित ढंग से की गई थी। विवाह भोज में मटर-पनीर, छोले, दम आलू, रायता, पूड़ी-पुलाव और छेने के रसगुल्ले जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों ने उपस्थित जनों को विशेष रूप से आनंदित किया।
श्रद्धालुओं के सामूहिक प्रयास से फलीभूत हुआ कन्यादान
इस पुण्य कार्य की सफलता में मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक के मार्गदर्शन तथा अनेक समर्पित श्रद्धालुओं के सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सौरभ अग्रवाल, डॉ. हरीश खंडेलवाल, अनुपम टीबडेबाल, संजय कालरा, संजय आयलानी, अजय सिंह (गुड्डू), नीलमा पाठक, डॉ. बृजेश पाठक, नितिन शर्मा, भगवानदास, राजीव सहानी, प्रदीप राजानी, गौरव अरोड़ा और प्रदीप आठबानी सहित अनेक भक्तों ने तन, मन और धन से योगदान देकर इस आयोजन को अविस्मरणीय और अनुकरणीय बना दिया।
सेवा और समर्पण का प्रेरणादायक संदेश
इस प्रकार के आयोजन न केवल मंदिरों को धार्मिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र बनाए रखते हैं। बल्कि समाज सेवा, पारस्परिक सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को भी सुदृढ़ करते हैं। यह विवाह समारोह जहां एक परिवार के लिए आनंद और उल्लास का अवसर बना, वहीं संपूर्ण समाज के लिए यह संदेश भी छोड़ गया कि 'भक्ति के साथ सेवा का भाव भी जीवन में उतना ही आवश्यक है।
यह भी पढ़ें-प्रधानाचार्य डॉ रणविजय सिंह का एक और ऑडियो वायरल .... जानिए अब किससे हुआ विवाद