/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/KPHgGOZP8RfpJ5796WSo.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
स्थानीय विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, भुर्जी टोला में आज, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को 'विश्व पृथ्वी दिवस' के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के आचार्य पंकज सिंह ने विश्व पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी के संरक्षण की अत्यावश्यकता पर बल दिया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन परत क्षय, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु छोटे-छोटे किंतु प्रभावशाली कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
पर्यावरण संरक्षण पर छात्रों ने बनाए संदेशपूर्ण पोस्टर, उत्साहपूर्वक लिया भाग
इसी क्रम में, विद्यालय के प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में 'पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने सुंदर और संदेशपूर्ण पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और सतत विकास जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मुन्नालाल गंगवार, धर्मेंद्र कुमार, सुधांशु गुप्ता, अखिल गुप्ता, शिरोमणि शर्मा एवं आचार्या अंजू सिंह, सुधा शर्मा और कमलेश मौर्य भी उपस्थित रहीं। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया और उन्हें प्रकृति संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को और भी प्रगाढ़ किया।
यह भी पढ़ें-मनुष्य के अंदर कई गुना ऊर्जा बढ़ाता है ध्यान