/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/bBni7sLx9qHHRm9oSGuf.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
माँ भगवती को समर्पित चैत्र नवरात्र में शुक्रवार को माता के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना की गई। नाथ नगरी के सभी दुर्गा मंदिरों में इन दिनों बड़ी संख्या में भक्तजन पूजा अर्चना के साथ ही सामूहिक आरती में शामिल हो रहे हैं। नौ देवी मंदिर, ललिता देवी मंदिर, कैंट स्थित गुफा में बने मंदिर, और कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
अष्टमी पूजन और कन्या पूजन
ज्योतिषाचार्य राकेश पांडे ने बताया कि भक्त अपनी-अपनी कुल रीति के अनुसार शनिवार को अष्टमी पूजन कर कन्या पूजन करेंगे। नवमी के दिन माँ भगवती का पूजन कर कन्याओं को भोजन कराकर दान दक्षिणा दी जाएगी। उन्होंने उपवास के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि फल के साथ उपवास करना स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। वर्ष में दो बार कन्या पूजन करने से माँ भगवती की कृपा बनी रहती है।
रामनवमी पर शोभा यात्रा
शहर में रविवार को रामनवमी के दिन कई शोभा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। कैंट में निकलने वाली शोभा यात्रा का भव्य स्वागत काजल किन्नर द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें-बरेली के हरि मंदिर में नवरात्रि की धूम, उमड़ी भक्तों की भीड़