/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/0sVa72tPYPM2eDat2sTL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
अगर आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर शांतिपूर्ण इलाके में अपना घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बरेली विकास प्राधिकरण ने डोहरा रोड पर विकसित नई कॉलोनी ग्रेटर बरेली में आवासीय भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवासीय भूखंड खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21 अप्रैल से 20 मई तक बीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
रामगंगा नगर के ग्रेटर बरेली में 74 आवासीय भूखंड उपलब्ध, लोगों को घर बनाने का सुनहरा मौका
रामगंगा नगर आवासीय योजना एवं बरेली भूखंड प्राप्त करने के लिए रामगंगा नगर के ग्रेटर बरेली में सेक्टर छह के ब्रम्हपुत्र इन्क्लेव में 11, शिप्रा इन्क्लेव में सात, शिवम इन्क्लेव में पांच, सरयू इन्क्लेव में आठ, सेक्टर छह में सात, सेक्टर तीन में तीन, सेक्टर सात में पांच, शवम इन्क्लेव में एक और सरयू इन्क्लेव में पांच, इंद्रप्रस्थ इन्क्लेब में 14, सत्यम इन्क्लेव में चार, सरयू इन्क्लेव में छह आवासीय भूखंड खाली हैं। सेक्टर छह में कुल तीस, सेक्टर चार में 58 को मिलाकर ग्रेटर बरेली में कुल 74 आवासीय भूखंड खाली है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/YF7YhO8a9LZVV1N6VJGA.jpeg)
बीडीए के ज्यादातर आवासीय भूखंडों की कीमत 38500 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। मगर, ग्रेटर बरेली में कुछ आवासीय भूखंडों की कीमत 32500 रुपये प्रति वर्ग मीटर भी है। ग्राहकों को जीसएटी अलग से देनी होगी। आवासीय भूखंड खरीदने के इच्छुक ग्राहक 590 रुपये की पंजीकरण पुस्तिका एचडीएफसी बैंक सिविल लाइंस शाखा से प्राप्त करके प्राधिकरण के नियमानुसार अपना भूखंड बुक करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-मीरगंज में आग ने मचाई तबाही, 40 बीघा गेहूं की फसल जली, बर्बाद हुए किसान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us