/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/xnGM35XxflLXcp0vekyK.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बरेली। देश में रहने वाले हर युवा की चाहत होती है कि वह अपने विचारों को संसद में रखेंl। मगर, इसका मौका बहुत कम लोगों को ही नसीब हो पाता है। अब आपको ऐसा मौका मिल सकता है। भारत सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसमें देश के युवाओं को संसद में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। लेकिन , इसके लिए उन्हें एक प्रतियोगिता क्वालीफाई करनी पड़ेगी। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं के छात्र-छात्राओं एवं अन्य युवाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तरफ से विकसित भारत यूथ पार्लिटामेंट में अपने विचार रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-श्री नमोनारायण अग्रवाल स्मृति गोल्फ कप के विजेता बने मेजर जनरल संदीप वीएसएम
पोर्टल पर अपलोड करनी होगी प्रविष्टि, स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा मौका
नेहरू युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन समहात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय , बरेली में 10 से 17 मार्च के मध्य किया जा रहा है। इसमें एक फरवरी 2025 को 18 से 25 आयु वर्ग के युवा, विद्यालयों, महाविद्यालय, शैक्षिक संस्थान एवं गैर छात्र/छात्रा के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक युवक-युवती को विषय विकसित भारत पर युवा स्वयं के वक्तव्य की 1 मिनट की रिकॉर्ड विडियो मेरा युवा भारत। पोर्टल(mybharat.gov.in)पर अपलोड करनी होगी।
इसे भी पढ़ें-कन्याओं को दिये वैवाहिक उपहार, वृद्धजनों को कराया भोजन
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आयोजन
इसमें निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। बरेली को मंडल नोडल जनपद के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए चयन किया गया है। बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर,एवं बदायूं के संयुक्त 150 युवाओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। मंडल स्तरीय प्रतियोगता में विषय:एक राष्ट्र, एक मतदान विषय पर युवाओं को 3 मिनट के वक्तव्य समय दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Prem Niwas में लगाया जागरूकता और स्वास्थ्य कैंप
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए मंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिता
मंडल स्तर प्रतियोगिता से 10 विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं 3 राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट संसद भवन नई दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को भारतीय संसद में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए mybharat.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।