/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/aAFrg4GqBegmVsu82SLv.jpg)
Photograph: (google)
Korean Beauty Tips: अच्छी और दमकदार स्किन हर कोई पाना चाहता है। अच्छी स्किन के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स अपनाते हैं। वहीं कई लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। इन दिनों कोरियन ब्यूटी टिप्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किए सुंदर स्किन पाना चाहते हैं तो कोरियन ब्यूटी टिप्स फॉलो कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोरियन ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/ERD9ESsgJxRzCJJfbbow.jpg)
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: 25 की उम्र में ही लटकने लगी है त्वचा, तो स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
स्क्रब हटाएगा गंदगी
कोरियन स्किन केयर में स्क्रब का रोल काफी अहम माना जाता है। इससे चेहरा एक्सफोलिएट किया जाता है, जिससे डेड स्किन सेल्स और मैल हट जाता है और चेहरा साफ नजर आने लगता है। स्किन को एक से डेढ़ मिनट के लिए चेहरे पर मला जाता है, इसके बाद पानी से चेहरा धो लिया जाता है।
टोनर अप्लाई करें
टोनर भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। टोनर से ओपन पोर्स कम होते हैं। इससे स्किन का पीएच भी संतुलित होता है। कोरियन ब्यूटी टिप्स में चावल के पानी को टोनर की तरह अप्लाई करते हैं। टोनर को रुई से थपथपाकर लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Beauty Tips:मक्खन जैसी मुलायम त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये नुस्खा, छूट जाएगी क्रीम की आदत
सीरम लगाएं
टोनर के बाद सीरम अप्लाई करें। सीरम लगाने से एंटी एजिंग का असर कम होता है और चेहरे से झुर्रियां दूर होती हैं। सीरम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
धूप से निकलने वाली यूवीए और यूवीबी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, इससे आपकी स्किन झुर्रीदार हो जाती है। इससे बचन के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, खासकर धूप में निकलने से पहले चेहरे को सनस्क्रीन से कवर करना चाहिए।
आई क्रीम लगाएं
आंखों के नीचे और आसपास की स्किन काफी नाजुक होती है। यहां सीरम और फेस क्रीम अप्लाई नहीं करना चाहिए। कोरियन इन जगहों पर खास क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आंखों के नीचे मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें: Rice Beauty Hacks: बचे हुए चावलों के इस जादुई नुस्खे से पाएं Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग स्किन