/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/bihar-election-first-phase-2025-11-05-20-34-25.jpg)
पटना, वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को होगा. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में महागठंबधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है।
तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था। राघोपुर सीट से जन सुराज पार्टी ने चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
महुआ सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला
वैशाली की राघोपुर सीट से सटी महुआ सीट पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव बहुकोणीय मुकाबले में फंसे हैं। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। तेज प्रताप इस सीट पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को चुनौती दे रहे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय सिंह और 2020 में दूसरे स्थान पर रहीं आसमा परवीन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
मैदान में बीजेपी के 11 और जेडीयू के पांच मंत्री
दूसरी ओर पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें बीजेपी से 11 और जेडीयू से पांच मंत्री शामिल हैं. सीवान से बीजेपी कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहिबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मैदान में हैं।
कई बाहुबली चुनाव में आजमा रहे किस्मत
इन सबके बीच एक ज्वलंत सवाल फिर बिहार की हवा में तैर रहा है, कि क्या बिहार की राजनीति बाहुबली प्रभाव से मुक्त हो पाएगी? देखा जाए तो राजनीति और बाहुबली नेताओं का रिश्ता इस राज्य में कापी पुराना है। हर चुनाव में कुछ ऐसे नाम सामने आते हैं, जो अपने ताकत, असर और विवादों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। इस बार भी तस्वीर कुछ अलग नहीं है, करीब 22 बाहुबली या उनके परिजन विभिन्न दलों से मैदान में हैं। पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें मोकामा, रघुनाथपुर, एकमा, मंझी, तरैया, बनियापुर और ब्रह्मपुर में बाहुबली परिवारों की सियासी पकड़ अब भी मजबूत दिखाई दे रही है।2025 election Bihar | Bihar | 2025 assembly elections | 2025 Elections | 2025 election news | Assembly Elections Bihar
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us