Advertisment

बिहार चुनाव सेकेंड फेस : मंगलवार को होगा 122 सीटों पर मतदान, आयोग की तैयारियां पूरी, बॉर्डर सील

साल 2020 में दूसरे चरण की 20 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां पर एनडीए के किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का खाता नहीं खुला था। यानी 7 जिलों में एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया था।

author-image
Mukesh Pandit
Bihar Election

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण से पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। इस दौरान बॉर्डर पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हाई अलर्ट पर है। दूसरे चरण के दर्जनों विधानसभा सीटों पर खासकर एनडीए के लिए मुकाबला कड़ा देखने को मिलता रहा है। साल 2020 में दूसरे चरण की 20 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां पर एनडीए के किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का खाता नहीं खुला था। यानी 7 जिलों में एनडीए का सुपड़ा साफ हो गया था। हालांकि दूसरे चरण के दो जिले ऐसे भी हैं जहां महागठबंधन का भी खाता नहीं खुला था। जिले देखते हुए कहा जा सकता है कि असली चुनौती तो अब शुरू हो रही है। मतदान के बाद एक्जिट पोल से संकेत मिल जाएंगे बिहार में इस बार किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा।

20 जिलों की 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीट पर होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया था। इसके बाद इन जिलों में किसी भी प्रकार की सभा, रैली या रोड शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।

बॉर्डर पर 72 घंटे के लिए आवागमन बंद 

उधर, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। इस दौरान बॉर्डर पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हाई अलर्ट पर है। बताया गया कि बॉर्डर पर 72 घंटे के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है।  एसएसबी के जनसंपर्क अधिकारी बिहार के बथनाहा, रक्सौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में भारत-नेपाल सीमाओं पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हाई अलर्ट पर हैं। सोमवार को पोलिंग पार्टियां प्रचार सामग्री लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगी।

दूसरे चरण में एनडीए के दिग्गजों की परीक्षा

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।

Advertisment

कितने-कितने मतदाता

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है। इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष और करीब 3.50 करोड़ महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। करीब 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं, जबकि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 14 हजार है। फर्स्ट टाइम वोटर लगभग 14 लाख हैं।

पिछली बार राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी

2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं। राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। यह चुनाव कोविड-19 महामारी के बाद आयोजित पहला बड़ा चुनावी अभ्यास होने के कारण उल्लेखनीय था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। bihar election 2025 | Bihar Election Analysis | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 impact | Bihar election 2025 analysis

Bihar election 2025 analysis Bihar election 2025 impact Bihar Election 2025 News Bihar Election Analysis bihar election 2025
Advertisment
Advertisment