Advertisment

Bihar Election 2025 : चिराग पासवान एक तीर से साध रहे पांच निशाने!

लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में बड़ा दांव खेला है। वे खुद को केंद्र की राजनीति तक सीमित रखते हुए अपने जीजा अरुण भारती को बिहार की राजनीति का मुख्य चेहरा बनाने की रणनीति बना रहे हैं।

author-image
Deepak Gaur
चिराग पासवान एक तीर से साध रहे पांच निशाने! | यंग भारत न्यूज

चिराग पासवान एक तीर से साध रहे पांच निशाने! | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज ।क्या चिराग पासवान ने बदल ही अपनी सियासी रणनीति। क्या लोजपा प्रमुख अब खुद बिहार की राजनीति से होंगे दूर। क्या चिराग नई रणनीति के एक तीर से साधेंगे पांच निशाने। क्या जीजा अरुण भारती के लिए बनाया है कोई मास्टर प्लान। क्या एनडीए के डिप्टी सीएम पद पर बनी है लोजपा की नजर और क्या चिराग पासवान बदलने जा रहे हैं एनडीए का सियासी गणित। ये वे सवाल हैं जो इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान की सियासी रणनीति के चलते उठ रहे हैं। 

असल में बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन दिनों सियासी दल सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर ही उलझे नजर आ रहे हैं। अब भले ही महागठबंधन में सीटों को लेकर रार हो या फिर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल का खेल, सभी इन दिनों अपनी सियासी रणनीति के तहत अपने दांव चलते नजर आ रहे हैं। 

क्या है चिराग पासवान की सियासी चाल

इसी कड़ी में एक बड़ी सियासी चाल चली है लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने। तो चलिए आपको बताऊंगा कि आखिर क्यों चिराग पासवान अपनी रणनीति में कर हैं बदलाव। आखिर क्या है चिराग पासवान का अपने जीजा अरुण भारती को लेकर नया मास्टर प्लान। कैसे चिराग एक तीर से पांच निशाने साधने की रणनीति बना बैठे हैं और कैसे लोजपा ने एनडीए की सरकार आने पर डिप्टी सीएम पद के लिए ठोकी है दावेदारी।

तो चलिए शुरू करते हैं चिराग पासवान के पहले सियासी तीर से, असल में एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की पेचीदगी को समझते हुए चिराग पासवान ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बिहार में अपने जीजा को मुख्य चेहरा बनाने की जुगत लगाई है। 

Advertisment

अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि जमुई से लोजपा सांसद अरुण भारती, अपनी ही लोकसभा की एक विधानसभा सीट सिकंदरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चिराग खुद केंद्र की राजनीति में रहेंगे और अरुण भारती को, जो उनके सबसे भरोसे के साथी और रिश्तेदार भी हैं, उन्हें बिहार की कमान सौंपेंगे। 

अब इस एक तीर से ही दूसरे निशाने की रणनीति को भी समझ लिजिए। असल में चिराग ने रणनीति बनाई है कि एनडीए की सरकार आने पर लोजपा का एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। अभी नीतीश कुमार सरकार ने भाजपा के ही दो डिप्टी सीएम हैं, पहला सम्राट चौधरी और दूसरे विजय कुमार सिन्हा। ऐसे में चिराग इन दोनों में से एक की कुर्सी अपनी पार्टी के लिए मांगने वाले हैं। इतना ही नहीं अरुण भारती को एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर बैठाने की जुगत भी लगा रहे हैं।

अब एक तीर से चिराग के दो निशाने...

अब एक तीर से चिराग के दो निशाने आपने समझ लिए तो तीसरे निशाने को समझिए... ऐसा करते जहां खुद को केंद्र की राजनीति में केंद्रीय मंत्री बनकर बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर स्टैबलिश करने में जुटे रहेंगे, वहीं अरुण भारती को बिहार के डिप्टी सीएम पद बैठाने की जुगत लगा रहे हैं, ताकि बिहार में भी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का अपना कथन सही साबित कर रहें। ऐसा करके उनकी बिहार की सरकार में भी थोड़ी ही सही, सीधे दखल होगी। 

Advertisment

अब इस एक तीर के चौथे निशाने को भी समझिए.... असल में चिराग पासवान, जिस रणनीति के तहत यह प्लान कर रहे हैं, उसके तहत वह जदयू को तो नहीं लेकिन भाजपा को जरूर थोड़े कंफर्ट जोन में पहुंचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 

Bihar Election 2025, CHIRAG PASWAN
Photograph: (Google)

भाजपा के लिए भी चिराग का यह प्रस्ताव

खबर है कि चिराग पासवान सीट शेयरिंग के मामले में जदयू और भाजपा के रिश्ते और केंद्र की मोदी सरकार के लिए जदयू की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खुद दो कदम पीछे हटने को तैयार हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि चिराग विधानसभा सीटों में अपनी डिमांड से कम सीटों पर मानने को तैयार हैं। 

Advertisment

साथ ही वह जमुई वाली लोकसभा सीट भी भाजपा के लिए खाली कर देंगे। बशर्ते उनकी शेष मांग को मान लिया जाए। इससे जहां एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर मचा घमासान भी खत्म हो जाएगा और साथ ही एनडीए के सभी दलों की तीखी बयानबाजी भी बंद हो जाएगी, जिसके चलते इन दिनों एनडीए की एकजुटता को लेकर ही सवाल उठने लगे थे। भाजपा के लिए भी चिराग का यह प्रस्ताव, कोई बहुत अटपटी डिमांड वाला नहीं है, जिसे मानने से भाजपा की कई मुसीबतें एक साथ सुलझ सकती हैं।

अब आइये चलते हैं, चिराग के एक ही तीर से पांचवे निशाने की ओर... और यह निशाना कोई ओर नहीं बल्कि पिछले दिनों चिराग पासवान पर ही हमलावर नजर आने वाले केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी हैं। 

क्या जमुई से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अरुण भारती

CHIRAG PASWAN, BIHAR ELECTION 2025
CHIRAG PASWAN Photograph: (Google)

असल में, यह तीर जिस पहले निशाने के लिए चला है, उसके पीछे आहत जीतन राम मांझी ही होंगे, क्योंकि जमुई की जिस सिकंदरा सीट से अरुण भारती को विधानसभा चुनाव लड़वाए जाने की बात सामने आ रही है, उस सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी से प्रफुल्ल मांझी इस समय विधायक है, जो आए तो बहुत सामान्य घर से हैं, लेकिन इस समय मांझी की हम पार्टी का अच्छा विस्तार किए हुए हैं। ऐसे में अगर भाजपा के दबाव में इस सीट पर हम पार्टी का उम्मीदवार बदलकर अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया गया तो यह सीधे सीधे चिराग की मांझी पर रणनीति जीत के तौर पर देखी जाएगी। 

बहरहाल, इस दिनों चिराग पासवान चुपचाप, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाह से सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बातें कर रहे हैं। 

वहीं भाजपा के आलाकामान से भी उनकी सीटों को लेकर बातचीत हो रही है, जिसमें सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह अपने नई रणनीति के बारे में भाजपा को बता चुके हैं। ऐसे में अब संभव है कि भाजपा उनकी कुछ बातों पर सहमत हो जाए। अगर ऐसा होने से एनडीए में सीटों के बंटवारे की रार खत्म होती है तो यह गठबंधन के लिए अच्छी रणनीति साबित होगी। 

वैसे अभी सियासी दलों के पास ज्यादा से ज्यादा सीटों और अपनी मांग मनवाने के लिये दबाव की रणनीति का समय है, क्योंकि अभी SIR के बाद नई मतदाता सूची चुनाव आयोग जारी करेगा और उसके बाद कहीं जाकर चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में 5 अक्तूबर के करीब यह घोषणा होगी। 

हालांकि एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने वाले नेता सीटों के बंटवारे का खेल अंतिम समय तक लेकर जाएंगे, ताकि छोटे सियासी दलों के पास अंतिम समय में कोई दूसरा विकल्प न बचे और मजबूरी में ही छोटे सियासी दल कम सीटों पर भी अपने गठबंधन के साथ बने रहें। ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बागी होने की स्थिति में भी अंतिम समय में किसी सीट पर चुनाव की तैयारी करना किसी भी नेता और दल के लिए काफी मुश्किल होगा।

chirag paswan | Bihar politics 2025 | ljp | nda

nda ljp Bihar politics 2025 chirag paswan
Advertisment
Advertisment