Advertisment

बक्सर से सियासी हुंकार: खरगे ने PM Modi को बताया 'झूठ का सौदागर', नीतीश पर भी साधा निशाना

बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बक्सर रैली में पीएम मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की।

author-image
YBN Bihar Desk
Mallikarjun Kharge bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बक्सर की रैली से तीखा हमला बोला। ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ नामक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

PM Modi का पुराना वीडियो दिखाकर कहा- झूठ की फैक्ट्री

खरगे ने मोदी सरकार की वादाखिलाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मोदी जी ने 2015 में कहा था कि बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज देंगे। वो पैसा गया कहां? क्या उन्होंने अपने दोस्त नीतीश कुमार से बांट लिया?” उन्होंने एक पुराना वीडियो भी मंच से चलाया, जिसमें मोदी के वादों को दिखाकर उन्हें “झूठ का फैक्ट्री मालिक” बताया।

खरगे ने कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री के 11 झूठ गिनाए थे, अब बिहार की जनता को 12वां झूठ भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने 100 दिन में काला धन वापस लाने, हर साल 2 करोड़ नौकरियों और 15 लाख रुपये खाते में डालने जैसे वादे किए थे, जो सब खोखले निकले।

उन्होंने बिहार की बेरोजगारी, बंद हुए उद्योगों, और महंगाई पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस तक की कीमतें आसमान पर हैं, गंगा की सफाई अधूरी है, किसान दुखी हैं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।

Advertisment

खरगे ने नीतीश कुमार को “राजनीतिक पर्यटक” बताते हुए कहा कि वो कभी बीजेपी के साथ, कभी विपक्ष के साथ हो जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कम से कम बिहार के युवाओं को नौकरी दीजिए। 

यह मल्लिकार्जुन खरगे की बिहार में पहली चुनावी रैली थी और इसमें उन्होंने साफ संकेत दिया कि कांग्रेस महागठबंधन के साथ पूरी ताकत से मैदान में उतरने को तैयार है। जनता से उन्होंने अपील की कि “इस बार झूठ और धोखे की राजनीति को सबक सिखाइए।

bihar assembly election 2025 Bihar Congress
Advertisment
Advertisment