Advertisment

Bihar: आरा में युवक की हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या पर हंगामा बरपा है। पुलिस के ऊपर लापरवाही और लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया।

author-image
Pratiksha Parashar
aara, bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रोहतास, आईएएनएस। 

भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या पर हंगामा बरपा है। पुलिस के ऊपर लापरवाही और लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया। मृतक धर्मेंद्र कुमार (35) मोकर गांव का निवासी था। धर्मेंद्र डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) में चालक के रूप में कार्यरत था। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने हादसा करार दिया, परिवार ने लगाए आरोप

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र को दो बाइक सवार ले गए थे और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। जबकि पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है। घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने शव बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकर गांव में शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि मृतक के पारिश्रमिक (वेतन) को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का एक कारण हो सकता है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: खौफनाक कांड, अपराधी को पकड़ने गए ASI की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने कई मांगों को लेकर विरोध किया। लोगों ने मांग की कि हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मृतक के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। लोगों ने इस मामले में कथित रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर डटे ग्रामीण

Advertisment

सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला इलाके में तनाव का कारण बन गया है। प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ रहा है और ग्रामीण किसी भी हालत में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान, कन्हैया कुमार और अखिलेश सिंह के बीच बढ़ी तनातनी!

Advertisment
Advertisment