Advertisment

Dhirendra krishna Shastri के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर गरमाई बिहार की सियासत, सामने आई RJD की प्रतिक्रिया

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हनुमत कथा कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ‘देश में हिंदू राष्ट्र की शुरुआत बिहार से होगी’ वाले बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है।

author-image
Pratiksha Parashar
dhirendra krishna shastri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, आईएएनएस। 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हनुमत कथा कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ‘देश में हिंदू राष्ट्र की शुरुआत बिहार से होगी’ वाले बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है।  

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर RJD की प्रतिक्रिया

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "बिहार में दवाई, कार्रवाई, सुनवाई, सिंचाई और पढ़ाई की बात होती है। कौन आता है और क्या बोलता है, ये उनका विषय है। राष्ट्रीय जनता दल मुद्दों की बात करता है। आज देश के अंदर में 100 करोड़ लोगों की मासिक आय 7,000 हजार है, उसका सशक्तिकरण कैसे होगा, हम उसकी बात करते हैं।"

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai का बड़ा बयान, कहा-जनता जिसके साथ होती है सरकार उसकी बनती है

"हम इन्वेस्टमेंट में सबसे फिसड्डी हैं"

शक्ति सिंह ने कहा, "बिहार में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है, हम उसकी बात करते हैं। बिहार बेरोजगारी के मामले में सबसे फिसड्डी है और इन्वेस्टमेंट के मामले में भी सबसे फिसड्डी है। हमारे यहां साक्षरता दर सबसे कम है। शिक्षा, चिकित्सा में यहां की हालत सबसे खराब है। हम उसको सशक्त करने की बात करते हैं। 94 लाख परिवार की मासिक आय 6,000 से भी कम है, हम उनको सब्सिडी देने की बात करते हैं।"

हिंदू अकेले रहेंगे तो वे टूट जाएंगे- धीरेंद्र शास्त्री

Advertisment

प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार दौरे के दौरान कहा कि अगर हिंदू अकेले रहेंगे तो वे टूट जाएंगे, लेकिन अगर वे एकजुट होकर रहेंगे तो कोई भी उन्हें तोड़ नहीं सकता। अगर कुत्ते को एक पत्थर मारा जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन वही पत्थर अगर मधुमक्खी के छत्ते पर मारा जाए तो आपको ही भागना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि कुत्ता अकेला था, जबकि मधुमक्खी एकजुट थी।

यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri का करारा जवाब: जितना रोकोगे उतनी कथा बढ़ेगी | Bihar | YOUNG Bharat News

"हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा"

कथावाचक ने संविधान संशोधन को लेकर भी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम संविधान के खिलाफ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हम भारत के संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे पहले भी 125 बार से ज्यादा संविधान में संशोधन हो चुका है और यदि जरूरत पड़ी तो एक बार फिर हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक बिहार के गोपालगंज जिले में हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा पर Jitan ram Manjhi का बयान, कहा- 'सत्संग का कोई राजनीतिक मकसद नहीं'

Advertisment
Advertisment