/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/kVA6JD0lBWi8u2EJFaeo.jpg)
पटना, वाईबीएन नेटवर्क
बिहार की राजनीति गरमा चुकी है! विधानसभा चुनाव की तारीखें भले ही अभी तय न हुई हों, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चरम पर है। पटना की सड़कों पर एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। यह कोई आम पोस्टर नहीं, बल्कि एक गहरी राजनीतिक संदेशवाहक कला है – जिसमें बिहार को ‘वेंटिलेटर’ पर दिखाया गया है, और ‘डॉक्टर’ की भूमिका में हैं तेजस्वी यादव!
बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2025
बिहार में NDA की पाँच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं।🩸🩸
𝟏. दरभंगा में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟐. कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र में पुलिस जवान की हत्या
𝟑. सासाराम में डबल मर्डर,… pic.twitter.com/8uXghYzYYD
बिहार ICU में, तेजस्वी कर रहे ‘इलाज’!
पटना में आरजेडी द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में बिहार का नक्शा वेंटिलेटर पर रखा गया है, मानो राज्य की हालत नाज़ुक हो। पोस्टर में तेजस्वी यादव हाथ में लालटेन लिए बिहार का इलाज करते नज़र आ रहे हैं। आरजेडी का संदेश साफ़ है – वर्तमान सरकार के नेतृत्व में बिहार ‘गंभीर’ स्थिति में है और इसे बचाने के लिए ‘इलाज’ की ज़रूरत है।
इसे भी पढ़ें-Bihar में NIA की बड़ी कार्रवाई: आतंकी कनेक्शन की जांच, Bhagalpur-Bhojpur में छापेमारी से हड़कंप
तेजस्वी के वादों को प्रमुखता से दिखाया गया
पोस्टर में सिर्फ़ प्रतीकात्मक हमले नहीं किए गए, बल्कि तेजस्वी के वादों को भी प्रमुखता से दिखाया गया है – 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक पेंशन, और माई-बहिन योजना जैसी योजनाओं का जिक्र किया गया है। वहीं, पोस्टर के एक कोने में लिखा गया है – ‘बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है।’
इसे भी पढ़ें-Wow: Bihar में धान खरीद का नया रिकॉर्ड, 39 लाख मीट्रिक टन के पार आंकड़ा
तेजस्वी यादव ने खुद भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और साथ में बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं की सूची भी साझा की। इससे यह भी साफ़ हो गया कि आरजेडी मौजूदा सरकार की कानून व्यवस्था पर भी खुलकर हमला बोल रही है।
इसे भी पढ़ें-Bihar Board Exam की आज से शुरुआत , छात्राओं की संख्या अधिक